18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार, पासपोर्ट बनाना होगा आसान, जन्म प्रमाण पत्र में अब बच्चों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में

Birth Certificate News: जन्म प्रमाण पत्र की वजह से अब लोगों को परेशानी नहीं झेलनी होगी. इसको उपयोगी और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव किया है. अब बर्थ सर्टिफिकेट में बच्चों के नाम अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होंगे. इससे बच्चों का स्कूलों में नामांकन, आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य सरकारी योजनाओं में इसका उपयोग बेहतर तरीके से हो सकेगा.

Birth Certificate News: स्कूल में एडमिशन, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाना अब आसान हो जायेगा. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बड़ा संशोधन होने वाला है. जी हां. अब बर्थ सर्टिफिकेट पर बच्चों के नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में लिखे जायेंगे. अभी कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से नाम में अंतर आ जाता है, जिसकी वजह से बाद में बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

उपयोगी और सुविधाजनक होगा जन्म प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र को उपयोगी और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव किया है. अब जन्म प्रमाण पत्र में बच्चों का नाम अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगा. इससे बच्चों का स्कूलों में नामांकन, आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य सरकारी योजनाओं में इसका उपयोग बेहतर तरीके से हो सकेगा. इसका सबसे अधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा, जहां सेविका-सहायिका और सहिया बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से सत्यापन किया जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Birth Certificate News: ऑटोमेटिक हिंदी नाम से बढ़ रहीं गलतियां

केंद्र सरकार की ओर से पोर्टल में सुधार किये जाने के बाद रांची नगर निगम भी अब आवेदकों को अंग्रेजी में हिंदी नाम वाले प्रमाण पत्र जारी कर रहा है. इसमें भी आवेदकों की परेशानी कम नहीं हो रही है. कई बार अंग्रेजी अक्षरों के हिसाब से ऑटोमेटिक हिंदी नाम सेलेक्ट हो जा रहा है. इससे अंग्रेजी में बच्चे का नाम कुछ और हिंदी में कुछ और हो जा रहा है. उदाहरण के तौर पर अंग्रेजी में मनोज नाम की स्पेलिंग Manoj लिखी जा रही है, लेकिन हिंदी में इसका नाम मानोज हो जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

रांची में फर्जी पोर्टल से डाउनलोड हो रहे नकली बर्थ सर्टिफिकेट से सावधान! केवल यही 2 वेबसाइट हैं असली

महत्वपूर्ण खबर: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का नया नियम, 21 दिनों के भीतर नहीं किया आवेदन, तो लगेगा जुर्माना

धुरकी सीएचसी में जन्म प्रमाण पत्र घोटाले का खुलासा, कई फर्जी प्रमाण पत्र मिले

Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel