23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लंबित आवेदनों का 20 दिसंबर तक करें निष्पादन

Bokaro News : जिला समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की हुई प्रगति समीक्षा, डीसी ने दिये निर्देश

Bokaro News : बोकारो. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की. डीसी ने कहा : सभी सीडीपीओ – एलएस व अन्य कर्मी संवेदनशीलता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें. योजनाओं की प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करें, ताकि प्रदर्शन में सुधार आये. उन्होंने इस दिशा में तुरंत पहल करने को कहा. डीसी ने विभाग के कार्यों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने पर नाराजगी जताई. डीसी ने कहा : सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लक्ष्य किशोरियों को शिक्षा व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. समीक्षा क्रम में पाया गया कि जिला के सभी परियोजना में 17,835 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित है. डीसी ने सभी लंबित आवेदनों को 20 दिसंबर तक हर हाल में निष्पादित करने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने डीडीसी को प्रत्येक 15 दिनों में समीक्षा का निर्देश दिया. वहीं सीडीपीओ को भी प्रखंड स्तर पर आवेदनों का नियमित समीक्षा करने को कहा, ताकि किसी भी पात्र किशोरी का आवेदन लंबित नहीं रहे. जिला में 1329 आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन नहीं : डीसी ने कहा : जिला के 1329 आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी बिजली आपूर्ति से वंचित हैं, जिसके कारण बच्चों को दी जाने वाली पोषण, स्वास्थ्य व प्रारंभिक शिक्षा सेवाओं में बाधा आती है. डीसी ने निर्देश दिया कि केंद्रों को उपलब्ध रख-रखाव मद की राशि का उपयोग कर बिजली कनेक्शन लेना सुनिश्चित करें. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को परियोजनावार बिजली कनेक्शन के लिए शिविर लगाने का निर्देश दिया गया. जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों का सर्वे कर स्कूल को-लोकेशन कार्य में लायें तेजी : डीसी ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों का शिक्षा विभाग से समन्वय कर सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : जिन केंद्रों की स्थिति उपयोग योग्य नहीं रह गई है, उन्हें निकट स्थित सरकारी स्कूलों के साथ को-लोकेट कर दिया जाये. यह काम 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें. बताते चले कि जिले में 944 जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र चिह्नित हैं. इसमें 413 सर्वे कर स्कूल को-लोकेशन हो गया है, शेष 531 किया जाना है. ससमय आंगनबाड़ी केंद्रों का करें संचालन : डीसी ने कहा : आंगनबाड़ी सेविकाओं व पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्र का नियमित व ससमय संचालन सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने कहा : पोषण ट्रैकर एप पर लाभुकों के डाटा की नियमित अपडेटिंग जरूरी है. आइसीडीएस की मूल भावना को धरातल पर करें लागू : उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ व एलएस नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करें. टूर प्रोग्राम बनाएं व जिला को रिपोर्ट करेंउपायुक्त ने कहा : दक्षता वृद्धि के लिए सभी सेविका व सहायिका को नियमित प्रशिक्षण दी जाये. एप संचालन – लाग इन – लाग आउट के संबंध में जरूरी बातें बताएं. वहीं, बच्चों के आधार निर्माण, आपार आइडी निर्माण व आधार सीडिंग को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए डीपीएम यूआइडी को कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया. पोषण वाटिका के साथ सेल्फी लें, फोटो करें समूह में साझा डीसी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही, निरीक्षण क्रम में एलएस, सीडीपीओ आदि को सेल्फी लेकर विभाग के आधिकारिक वाट्सएप समूह में साझा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सैम – मैम, समर एप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,एफआरएस – ईकेवाईसी, पीएमएमवीवाइ आदि की प्रगति की समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीएसडब्ल्यूओ डॉ सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक पीयूष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel