Bokaro News : जैनामोड़. जैनामोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर से बुधवार को श्री खाटू श्याम निसान यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. यात्रा के दौरान ””जय श्री श्याम’ के जयकारों से शहर गूंज उठा. पूजा-अर्चना व आरती कर जैनामोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर से निसान यात्रा निकाली गयी. भक्तों के हाथों में श्री खाटू श्याम जी का ध्वज था. शोभायात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. भक्तों पर फूलों की बारिश की गयी. कई जगहों पर पूजा-अर्चना की गयी. पूरे रास्ते भजन-कीर्तन होने से वातावरण भक्तिमय बना रहा. यह यात्रा जैनामोड़ के मुख्य बाजारों से होते हुए चास स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. मंदिर में विशेष सजावट की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

