13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सदर अस्पताल : क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण अंतिम चरण में

Bokaro News : छह मंजिला ब्लॉक में आधुनिक उपकरण के साथ होंगे 50 बेड, विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की 24 घंटे रहेगी तैनाती.

बोकारो, सदर अस्पताल परिसर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहा छह तल (जी प्लस फाइव) का सीसीबी (क्रिटिकल केयर ब्लॉक) अंतिम चरण में है. यह ब्लॉक हार्ट अटैक के साथ गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. ब्लॉक वर्ष 2026 में शुरू हो जायेगा. इसमें अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण से सुसज्जित 50 बेड होगा. गंभीर मरीजों को ही दाखिला मिलेगा. ब्लॉक में मरीज की हालत की लगातार निगरानी के लिए आवश्यक उपकरण, जरूरी दवा व मरीज के स्थिति अनुसार चिकित्सीय निर्णय शामिल होगा. ब्लॉक में आइसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन रूम, डायलिसीस, एमसीएच, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, एलडीआर, प्वाइंट ऑफ केयर लैब स्थापित होगा, ताकि गंभीर मरीजों को चिकित्सा की हर व्यवस्था तुरंत दी जा सके. ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के राउंड द क्लॉक, आइसीयू, इमरजेंसी, डिलिवरी यूनिट और अन्य इकाइयों की देखरेख के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को 24 घंटे तैनात रखा जाएगा. हर 10 बेड पर एक जीएनएम व हर 20 बेड पर एक विशेष चिकित्सक होंगे. आइसीयू में दो, स्टे डाउन यूनिट में दो, हर वार्ड के लिए छह, ओटी के लिए प्रति शिफ्ट दो व एक नर्स को राउंड द क्लॉक पदस्थापित किया जाएगा. विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक स्पेशल टीम अलर्ट मोड में रहेगी.

चार पीडियाट्रिक बेड भी रहेगा शामिल

ब्लॉक में 20 बेड की आइसीयू इंटेंसिव केयर यूनिट (गहन चिकित्सा इकाई) होगी. इसमें चार पीडियाट्रिक बेड भी शामिल रहेगा. हर बेड के पास एक टेबुल होगा, जिसपर आवश्यक सामग्रियां रखी जा सकेंगी. हर बेड के साथ तीन बायोमेडिकल वेस्ट बिन रखी जायेगी. 20 वेंटिलेटर, 20 सिरिंज पंप, पांच इन्फ्यूजन पंप, दो लैरिंगोस्कोप, पांच इंफ्रारेड थर्मामीटर, पांच एम्बु बैग, दो एंड्रायड बीपी एपेरेटस, दो ऑप्थैलमोस्कोप के अलावा एक-एक 12 चैनल वाली इसीजी मशीन, पोर्टेब्ल वेंटिलेटर, पोर्टेब्ल एक्सरेफ पोर्टेब्ल अल्ट्रासाउंड जैसे अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण मौजूद रहेंगे. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि सीसीबी मरीजों के लिए वरदान होगा. ब्लॉक में हर इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी. सभी तरह की जांच से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होंगे. सुविधा नि:शुल्क हासिल होगा. अगले साल ब्लॉक कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel