बोकारो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शताब्दी वर्ष के निर्धारित कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को हुई. विजयादशमी उत्सव 22 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाया जायेगा. बोकारो महानगर के 10 नगर स्थित 114 बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पहले दिन बोकारो महानगर के दयानंद नगर, विवेकानंद नगर, वीर सावरकर नगर, सिदो कान्हू नगर के 04 बस्ती सेक्टर 04 स्थित सिटी सेंटर बस्ती, सेक्टर 09 बी बस्ती, भोजपुर कॉलोनी बस्ती व तारानगर बस्ती में विजयादशमी उत्सव मनाया गया. विभिन्न प्रकार के शस्त्र का पूजन संघचालक परमेश्वर लाल वर्णवाल व बौद्धिककर्ता धीरेंद्र गोप की ओर से किया गया. पूर्ण गणवेश में मौजूद स्वयंसेवक समेत आम नागरिक शस्त्र पूजन में भाग लिया. धीरेंद्र गोप ने संघ के एक वर्षों के सफर के बारे में बताया. कहा समाज से प्रत्यक्ष जुड़ाव को विशेष महत्व दिया गया है. गृह संपर्क अभियान 05 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाया जायेगा. इस अवधि में संघ साहित्य घर-घर तक पहुंचाया जायेगा. जनवरी 2026 के बाद से विभिन्न स्तर पर सम्मेलन व गोष्ठी होगी. फरवरी-मार्च 2026 के बीच प्रत्येक बस्ती में हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. संघ केवल प्रोत्साहक की भूमिका निभाएगा. उत्सव कार्यक्रम में विभाग संपर्क प्रमुख राजकुमार सिंह, प्रचारक सुधीर कुमार, महानगर सह व्यवस्था प्रमुख मोहनन नायर, दयानंद नगर पालक प्रशांत कुमार, सिटी सेंटर बस्ती पालक अघनु गोराई, दयानंद नगर सेवा प्रमुख प्रशांत कुमार, महेंद्र कुमार, विजय कुमार सहित कई स्वयं सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

