चास, प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन मंगलवार को चास प्रखंड के पुपुनकी पंचायत भवन के समीप किया गया. इसमें पुपुनकी, कालापत्थर, चिकसिया, कामनागोड़ा, जोलहाडीह के ग्रामीण शामिल हुए व अपनी समस्या बतायीं. पुपुनकी पंचायत की मुखिया प्रिया देवी, कालापत्थर पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार रजक, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डॉ अलाउद्दीन अंसारी, पार्वती चरण महतो, लक्ष्मण महतो, सुधीर मोदी, छोटेलाल नापित सहित अन्य ने कहा कि गांव में जल समस्या के निदान के लिए प्रत्येक गांव के घर-घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए 2019 में केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. योजना को 2024 तक पूर्ण करना था. इसके तहत बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण की अनुशंसा पर चास प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों को स्वच्छ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से 42 करोड़ की लागत से पुपुनकी राहरगोड़ा जलापूर्ति योजना का कार्य शुरू हुआ था.
इस योजना के तहत पुपुनकी, नावाडीह, ब्राह्मण द्वारिका, बाधाडीह कालापत्थर व कुम्हरी पंचायत के सभी गांवों तक पाइपलाइन से पानी मिलना है. यह योजना शुरू होने से लगभग 40 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा और दर्जनों गांव में जल संकट खम्म हो जायेगा. एजेंसी द्वारा सभी पंचायतों में पाइपलाइन का विस्तार कार्य शुरू हुआ, लेकिन योजना सात वर्षों में भी अभी तक पूरा नहीं हुई. कहा कि योजना शुरू नहीं होने से पुपुनकी में लोगों को मुख्य सड़क किनारे से पीने का पानी ढोकर ले जाना पड़ता है.सड़क खोदकर छोड़ दी गयी
पुपुनकी पंचायत के उपमुखिया उत्तम केवट, संतोष केवट, सुधीर गोप, सोमनाथ शेखर मिश्रा, माधव दास, लंकेश्वर महतो, उचित नारायण, कमरुद्दीन अंसारी, प्रकाश केवट, सरोज महतो सहित अन्य ने कहा कि जलापूर्ति के पाइपलाइन विस्तार के दौरान एजेंसी द्वारा दर्जनों सड़कों को खोदा गया था, लेकिन उन सड़कों को सही से मरम्मत नहीं की गयी. इस कारण सड़क जर्जर हो गयी है. कई जगह, तो पाइप को भी नहीं ढका गया है. रात में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.मुखिया ने उपायुक्त से की थी शिकायत
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल योजना को पूर्ण करा कर सभी घरों तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर 10 माह पूर्व छह पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार रजक, प्रिया देवी, अमिता खवास, सरिता देवी, बनीता देवी व विदेशी रजवार ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया था. लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. मुखियाओं ने कहा कि सभी पंचायत में पाइपलाइन का पूरी तरह विस्तार नहीं किया गया है. साथ ही कनेक्शन का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. एजेंसी और विभागीय लापरवाही के कारण यह योजना पूर्ण नहीं हुआ और लोगों का घर में पानी मिलने का सपना अभी तक अधूरा रह गया. कहा कि अगर कार्य को जल्द पूरा नहीं कराया गया, तो छह पंचायत की जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी.आठ माह पूर्व एक बार हुआ था ट्रायल
कुम्हरी गांव निवासी मोहन गोराई, सपन दत्ता, युधिष्ठिर कुमार, मिहिर महतो, रोहित सहित अन्य ने कहा कि लगभग आठ माह पूर्व जलापूर्ति जांच करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के निर्देश पर एक बार ट्रायल किया गया था. ट्रायल के दौरान पाइपलाइन में पानी का बहाव हुआ, लेकिन दर्जनों जगह लीकेज मिला. इसके बाद अभी इस योजना को स्थिति जस तो तस बनी हुई है. बाधाडीह गांव के जयनारायण गोराई, अजीत महतो, संतोष महतो, चिकसिया गांव निवासी तारु शर्मा, शिबू, मोहन सहित अन्य ने कहा कि दामोदर नद किनारे प्लांट बनकर तैयार है. साथ ही कालापत्थर, कुम्हरी, ब्राह्मणद्वारिका और बाधाडीह में पानी टंकी का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन पूरे क्षेत्र में पाइपलाइन का विस्तार नहीं होने के कारण लोगों को पानी मिलना शुरू नहीं हुआ है. साथ ही वर्तमान में कार्य भी बंद है, जिसके कारण योजना अभी तक अधूरी पड़ी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

