पेटरवार, राज्य के उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद से उनके रांची स्थित आवास पर कसमार के सिल्ली साड़म गांव के कई महिला-पुरुषों ने सोमवार को मुलाकात की. लोगों ने श्री प्रसाद को बताया कि विशाखापट्टनम की एक निजी कंपनी गांव के 13 लोगों को बंधक बनाकर जबरन काम करा रही है. उन्होंने मंत्री से हस्तक्षेप कर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगायी. ग्रामीणों की बात सुनकर मंत्री ने तत्काल आंध्र प्रदेश सरकार के संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधा और त्वरित एवं ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र जारी कर बंधक बनाये गये मजदूरों की जल्द घर वापसी की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा है. मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी.
रोजगार की तलाश में चेन्नई जा रहा व्यक्ति लापता
कसमार, कसमार प्रखंड के मुरहुलसूदी गांव निवासी दिनेश महतो (58 वर्ष) 13 सितंबर को रोजगार की तलाश में चेन्नई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गये. जानकारी के अनुसार, दिनेश अपने ही पंचायत के पिरगुल निवासी लक्ष्मण गंझू, जुमरा निवासी झगरू महतो और भागीरथ मुंडा के साथ निकले थे. सभी साथी चेन्नई पहुंच गये, लेकिन दिनेश ट्रेन यात्रा के दौरान ही अचानक कहीं गायब हो गये. बताया जा रहा है कि वह मुरी स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए थे, परंतु गंतव्य तक नहीं पहुंचे. परिवार ने उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. उनकी पत्नी मुटका महतो ने कसमार थाना में लिखित आवेदन देकर पति की गुमशुदगी की सूचना दी है और प्रशासन से खोजबीन की अपील की है. पत्नी ने कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रोजगार के लिए चेन्नई जा रहे थे. परिवार के लोग चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

