कसमार, कसमार प्रखंड के बगियारी स्थित मंगलचंडी मंदिर परिसर में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की अगुवाई में क्षेत्र के मजदूरों व वाहन चालकों की बैठक हुई. इसमें वाहन चालक संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए. जेएलकेएम के बोकारो जिलाध्यक्ष व दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो (अमरलाल) ने कहा कि भारत माला पथ परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता फेज-2 सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पेटरवार प्रखंड के लेपो गांव से होकर कसमार प्रखंड एवं जरीडीह होते हुए कमलापुर (बंगाल सीमा) तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन इस कार्य में स्थानीय मजदूरों व वाहन चालकों की अनदेखी की जा रही है. कंपनी बाहर से मजदूर और वाहन मंगाकर काम करा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपनी मांगों को लेकर कंपनी को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रशासन से मांग की गयी कि वह कंपनी को निर्देशित करे, अन्यथा विरोध प्रदर्शन उग्र होगा. बैठक में वाहन चालक संघ कसमार प्रखंड के उमाशंकर महतो, पेटरवार प्रखंड कमेटी के सूरज गिरी, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, दिलखुश अंसारी, कलीम अंसारी, लक्ष्मण करमाली, पिंटू कुमार महतो, ख्वाजा समसुल, मुस्तफिर अंसारी, संजय महतो,पंकज महतो, सुभाष चंद्र महतो, कौसर अंसारी, विजय कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

