23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कवि गोष्ठी आयोजित

Bokaro News : सुभाष नगर चास के संघ संचालक सुधीर मधुकर बने परिषद के संरक्षक, परिषद के महासचिव ब्रह्मानंद गोस्वामी व संयोजक सत्यदेव तिवारी ने सुधीर मधुकर को किया सम्मानित.

बोकारो, अखिल भारतीय साहित्य परिषद की मासिक कवि गोष्ठी संघ कार्यालय सेक्टर 2 ए में रविवार को हुई. अध्यक्षता कनक लता राय ने की. इनकी कविता नव वर्ष हमारा भारत देशभक्ति से ओतप्रोत थी. शुरुआत सुप्रिया कुमारी सरस की सरस्वती वंदना से हुई. साहित्यकार अमिरिनाथ झा अमर ने ‘मम्मी कल्चर’ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. सर्वसम्मति से सुभाष नगर चास के संघ संचालक सुधीर मधुकर को परिषद के संरक्षक बने. परिषद के महासचिव ब्रह्मानंद गोस्वामी व संयोजक सत्यदेव तिवारी ने श्री मधुकर को सम्मानित किया.

इन्होंने किया काव्य पाठ

डाॅ सत्यदेव तिवारी की संबोधन, महासचिव ब्रह्मानंद की ‘बक बोर्ड संसोधन’ प्रो पीएल वर्णवाल की गजल, दयानंद सिंह की सांस्कृतिक स्वाभिमान, परिषद के मीडिया प्रभारी की भजन दर्शन दिय हे प्रथम सत्र का संचालन करते हुए नीलम झा की प्रस्तुति तुम लौट आओ ना…गाया. द्वितीय सत्र का संचालन करते हुए रिंकू गिरि रतन की ‘तेरे प्रभुत्व में सयानी हुई मैं’, शैलजा झा की ‘पगडंडी’, अमृता शर्मा की बेशर्मी, दीनानाथ ठाकुर की भारतीयता, संघमीता सिंह की ‘मैं कौन हूं’, संजू कुमारी की ख्याति फैला दो रामराज्य की सुनाया. डॉ अजय कुमार सिंह, व्यंकटेश शर्मा, शंभू झा ने भी काव्य पाठ किया. धन्यवाद ज्ञापन सत्यदेव तिवारी ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel