बोकारो, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बोकारो इस्पात प्रबंधन की लीज नवीकरण नीति व प्रतिबंधित ट्रेड नीति के विरोध में विरोध प्रदर्शन व धरना दिया. नगर सेवा भवन के पास आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नयी लीज नवीकरण नीति के तहत सभी भूखंडधारियों को नये मांग पत्र जारी कर नवीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीएसएल प्रबंधन से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन, प्रबंधन की ओर से आदेश का पालन नहीं किया गया.
संरक्षक संजय बैद ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की विकास-विरोधी नीतियों के कारण भूखंडधारी मानसिक तनाव झेल रहे हैं. व्यापारिक हानि का सामना करना पड़ रहा है. श्री बैद ने कहा कि प्रबंधन की ओर से नवीकरण शुल्क की मांग सैकड़ों गुना बढ़ाकर की गयी, इसके विरोध में भूखंडधारियों को उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. न्यायालय द्वारा प्रबंधन के दावों को खारिज कर नयी नीति बनाकर फिर से मांग पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद भी प्रबंधन ने डबल बेंच में अपील दाखिल कर मामले को लंबित कर रखा है. सुनवाई पूरी हुए 18 माह बीत चुके हैं. महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा कि प्रबंधन की ओर से लागू प्रतिबंधित ट्रेड नीति के कारण अनेक व्यापारी व्यवसाय बंद करने को मजबूर हुए हैं. यह नीति अव्यवहारिक है. चेंबर इसका विरोध करता है.प्रबंधन को दिशा सुधारने की जरूरत : बिरंची
बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने भी पहुंचकर चेंबर की मांग का समर्थन किया. श्री नारायण ने कहा कि इन नीतियों के कारण बोकारो इस्पात नगर का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. प्रबंधन को तुरंत दिशा सुधारनी चाहिए.डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश, महामंत्री डॉ प्रवीण प्रभाकर व डॉ क्षमा भारती ने डेंटल क्लीनिक को प्रतिबंधित ट्रेड सूची से हटाने की मांग की. वहीं सिटी सेंटर के दवा व्यवसायी संजय राय ने भी दवा व्यवसाय को प्रतिबंधित ट्रेड से मुक्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दवा दुकानदार केवल औषधि खरीद-विक्रय करते हैं, अतः उन्हें प्रतिबंधित करना अनुचित है. वक्ताओं ने कहा कि भूखंडधारी पहले से ही वार्षिक लीज रेंट, सर्विस शुल्क आदि का भुगतान करते हैं. इसके अतिरिक्त पार्किंग शुल्क थोपना अव्यवहारिक है. सिटी सेंटर में चिन्हित पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर वहां सुदृढ़ पार्किंग व्यवस्था विकसित करना बोकारो इस्पात प्रबंधन की जिम्मेदारी है. मौके पर सिद्धार्थ पारीख, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश कोठारी, ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रशांत कुमार, निवारण महतो, कुमार अमरदीप, कमलेश जायसवाल, चंदन कुमार, मनीष कुमार गुड्डू, राजेश पोद्दार, शशि भूषण, कौशल कुमार, प्रदीप सिंह, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में भूखंडधारी, व्यापारी, दवा व्यवसायी व डेंटल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

