बोकारो, एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची व जिला उद्योग केंद्र बोकारो की ओर से सोमवार को बीबीएम एकेडमी, पिंड्राजोरा में कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग पर उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुरुआत एलडीएम आबिद हुसैन ने कर की. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उद्यमिता कौशल प्रदान करना था, ताकि वे आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कंप्यूटर हार्डवेयर की मरम्मत, नेटवर्किंग की मूलभूत तकनीक व आधुनिक आइटी समाधान पर जानकारी दी. साथ ही प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया. 25 प्रतिभागी को प्रशिक्षण मिला. एलडीएम आबिद हुसैन ने एमएसएमई के विकास में बैंकिंग की भूमिका व उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में बैंक की ओर से उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न लाभों में बारे में बताया. एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची के सहायक निदेशक गौरव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभ व सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. पीएमईजीपी योजना, मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सीजीटीएमएसई योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी साझा की. जिला उद्योग केंद्र के विकास कुमार ने राज्य सरकार की विभिन्न एमएसएमई योजनाओं के बारे में बताया. मौके पर विकास कुमार महतो, कंप्यूटर प्रशिक्षु- बीबीएम एकेडमी, वार्ड सदस्य सुंदरी देवी, यशमेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

