17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: स्पेशल छुट्टी के लिए अब दिव्यांग कर्मियों को चिकित्सक से नहीं लेना होगा प्रमाण-पत्र

BOKARO NEWS: बीएसएल प्रबंधन ने सुधार कर निकाला पुन: सर्कुलर, दिव्यांग कर्मियों को देना होगा एक सेल्फ डिक्लेरेशन, 400 कर्मचारियों को मिलेगी राहत

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के लगभग 400 कर्मियों के लिये खुशखबरी है. स्पेशल छुट्टी के लिए अब दिव्यांग कर्मियों को चिकित्सक से प्रमाण-पत्र नहीं लेना होगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से बदलाव कर सर्कुलर गुरुवार को निकाला गया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि अब दिव्यांग कर्मचारियों को चार स्पेशल छुट्टी लेने के लिए डॉक्टर्स के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी. नये सर्कुलर में कहा गया है कि अब दिव्यांग कर्मचारियों को खुद से एक सेल्फ डिक्लेरेशन देना हीं पर्याप्त होगा. चारों छुट्टियां केवल एक वर्ष के लिए हीं मान्य होंगी. अगले वर्ष इन्हें कैरी फॉरवर्ड नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही इन छुट्टियों को किसी अन्य छुट्टी के साथ नहीं लिया जा सकेगा. इस सर्कुलर के आने से दिव्यांग कर्मचारी को बहुत राहत मिलेगी.

मार्च-2021 में इक्वल अपॉर्चुनिटी पॉलिसी सर्कुलर हुआ था जारी

यहां उल्लेखनीय है कि सेल कॉरपोरेट ऑफिस नयी दिल्ली की ओर से दिव्यांग कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं देने के उद्देश्य से मार्च-2021 में इक्वल अपॉर्चुनिटी पॉलिसी सर्कुलर जारी किया गया था. इसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि डीओपीटी की गाइडलाइन के अनुसार सेल में कार्यरत सभी दिव्यांग कर्मचारियों को उनके विशेष जरूरतों के लिए पूरे वर्ष में चार स्पेशल छुट्टी की व्यवस्था मिलेगी. इक्वल अपॉर्चुनिटी पॉलिसी सर्कुलर का उद्देश्य था कि दिव्यांग कर्मी स्वाभिमान के साथ अपने कार्यस्थल पर कार्य कर सकें. इसी के तहत बीएसएल सहित सेल के अलग-अलग यूनिट में दिव्यांग कर्मचारियों को सुविधा दी जा रही थी. बीएसएल में 26 जुलाई 2024 को संबंधित सर्कुलर जारी किया गया. लेकिन, क्लॉज नंबर 3.2 में उल्लेख था कि स्पेशल छुट्टी लेने के लिए बीजीएच के डॉक्टर से सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा.

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रयास रंग लाया : महामंत्री

बता दें कि दिव्यांग कर्मचारियों के परेशानी को देखते हुए बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीड़ू) के तरफ से इस नियम में सुधार के लिए लगातार प्रबंधन से पत्राचार और वार्ता की गयी. आरजीबीएस विभाग में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप कुमार के द्वारा संबंधित कागजात मुहैया कराया गया. इस संबंध में बीड़ू के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि यूनियन का प्रयास रंग लाया. श्री कुमार ने कहा : इसके लिए यूनियन प्रबंधन का धन्यवाद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें