बोकाराे, कथावाचक राजन जी महाराज ने कहा कि तुलसी दास, याज्ञवल्क्य व भगवान शिव रामकथा के तीन वक्ता हुए हैं. तीनों ने रामकथा की अपने ढंग से महिमा बतायी है. रामकथा सूर्य और चंद्र के समान है. रामकथा सुनने से सौ जन्मों की व्यथा मिट जाती है. राजन जी महाराज चैत्र नवरात्र के अवसर पर मजदूर मैदान सेक्टर चार बोकारो में गुरुवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्रीराम कथा में प्रवचन दे रहे थे. कथा का शुरुआत मंगलाचरण से हुई. श्रीराम कथा के महात्म्य की कथा सुनायी गयी. राजन जी महाराज ने बताया कि तुलसीदास ने रामकथा को कलियुग में कामधेनु के समान बताया है. जिस प्रकार से कामधेनु मनवांछित फल प्रदान करती है, रामकथा से भी इच्छित फल मिलता है. तुलसीदास ने बताया है कि रामकथा बुद्धिजीवियों को विश्राम प्रदान करती है. अर्थात यह जान लेना कि जो प्राप्त है, वह पर्याप्त हो गया है, यही विश्राम है. याज्ञवल्क्य ने रामकथा को मनुष्य के तमाम विकारों को दूर करने वाला बताया है. काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ, मत्सर को नष्ट करके रामकथा मनुष्य को शुद्ध और बुद्ध बनाती है. रामकथा रूपी दवा को लिया जाय तो जीवन के सभी रोग समाप्त हो जाते हैं. रामकथा से मानव का जीवन संवर जाता है. राजन जी महाराज ने कहा कि रामकथा के तीसरे वक्ता भगवान शिव स्वयं हैं. भगवान शिव ने मां पार्वती को रामकथा सुनायी. कहा कि हम सब हैं, यह मोह है. जो भगवान की मर्जी में अपनी मर्जी मिला ले वही भक्त है. बाकी सब बेकार है. भगवान के भजनों की स्वर लहरियां पंडाल में गूंजती रहीं. श्रद्धालु देर तक भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे. पंडाल में भक्ति की धारा बही.
श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान व शांति प्रदान करेगी श्रीराम कथा
श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट बोकारो के सदस्य वीरेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि राजन जी महाराज का शुभागमन बोकारो की धरती पर पहली बार हुआ है. इसको लेकर पूरे बोकारोवासी रोमांच से भरपूर हैं. 28 मार्च को शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर राजन जी महाराज का प्रवचन होगा.
इन्होंने किया स्वागत
इससे पहले डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गीयारी, डीटीओ वंदना सेजवलकर, एसी मुमताज अंसारी, एपीआरओ अविनाश सिंह समेत देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रतिनिधि, रजरप्पा मंदिर के प्रतिनिधि, गिरिडीह स्थित झारखंड धाम के प्रतिनिधि, श्रीराम मंदिर-सेक्टर 01 के प्रतिनिधि ने राजन जी महाराज का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

