बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को जिला अवर निबंधन कार्यालय चास व निबंधन कार्यालय तेनुघाट के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने अनुज्ञप्तिधारी दस्तावेज लेखक (लाइसेंस डीड राइटर्स) के संबंध में जानकारी ली. इस क्रम में कुछ डीड राइटर द्वारा लाइसेंस नवीकरण का कार्य अब तक नहीं किए जाने की बात अवर निबंधन पदाधिकारी ने दी. डीसी ने 31 मार्च तक शेष दस्तावेज लेखक का अनुज्ञप्ति का नवीकरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
फ्लेक्स सह बैनर परिसर में अधिष्ठापित करें
डीसी ने ने इस दौरान डीड राइटर्स को झारखंड डीड राइटर्स लाइसेंसी रूल के संबंध में अवगत कराने को कहा. उन्होंने दोनों निबंधन कार्यालय में लाइसेंसी डीड राइटर्स की सूची व विभिन्न कार्य के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि से संबंधित फ्लेक्स सह बैनर परिसर में अधिष्ठापित करने को कहा. डीसी ने कार्यालय परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया. आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं, का फ्लैक्स परिसर में लगाने को कहा.
राजस्व प्राप्ति की भी समीक्षा
दोनों कार्यालयों से राजस्व प्राप्ति की भी समीक्षा की. उन्होंने शेष दिनों में सरकार से प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अभियान चलाकर अनिबंधित जितने भी फ्लैट हैं, उसका निबंधन संबंधित फ्लैट मालिकों को 31 मार्च तक कराने का निर्देश दिया. इस कार्य को लेकर अवर निबंधन पदाधिकारियों को प्रचार- प्रसार करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी-चास सौरव वर्मा, निबंधन पदाधिकारी तुलिका, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है