बोकारो, झारखंड विकास की रथ पर सवार होकर आगे बढ़ रहा है. लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंच रहा है. मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं की जीवन शैली में बदलाव हुआ है. एसएचजी से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. यह बातें सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहीं. शनिवार को कैंप 02 स्थित शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल) में राज्य स्थापना का 25वीं वर्षगांठ मनायी गयी. बतौर मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रसाद संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के सपना को राज्य सरकार पूरा करने की दिशा में पहल कर रही है. श्री प्रसाद ने कहा कि जिस सपना के साथ राज्य निर्माण किया गया था, उसे पूरा करने की दिशा में सरकार पहल कर रही है. जिस रफ्तार के साथ अंतिम व्यक्ति तक योजना को पहुंचाया जा रहा है, यदि वह शुरुआत से ही होता, तो झारखंड आज देश के सबसे विकसित राज्य में शामिल होता. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर लोगों का विश्वास है. यही कारण है कि हेमंत सरकार को जनता ने मौका दिया है.
जनसेतु एप का करें प्रचार : जयमंगल
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि पूरे राज्य में योजना के जरिये विकास की गाथा लिखी जा रही है. उन जगहों तक विकास संबंधित योजना पहुंच रही है, जहां पहले सरकारी तंत्र पहुंचा भी नहीं था. राज्य सरकार ना सिर्फ धरातल पर विकास कर रही है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में भी पहल कर रही है. प्रकृति संरक्षण की दिशा में भी सरकार कदम बढ़ा रही है. विधायक ने कहा कि विरासत व धरोधर के रूप में जो मिला है, उसे अग्रणी दिशा में लेकर जाना है. आदिवासी, मूलवासी नायकों की बात हो रही है. विधायक ने जनसेतु एप के संबंध में कहा कि ऐप की जानकारी के लिए ज्यादा प्रचार करें, ताकि दूर दराज के लोगों को इस ऐप की जानकारी हो सके.झारखंड को नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए सरकार निरंतर कार्यरत : उमाकांत
चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि हमारी अबुआ सरकार झारखंड की धरती, संस्कृति, युवा शक्ति, महिलाओं, किसानों और मजदूर भाइयों की आकांक्षाओं को केंद्र में रखते हुए सर्वांगीण विकास, जनसहभागिता और प्रशासनिक पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. 25 वर्षों की इस विकास यात्रा को और भी सशक्त बनाते हुए मौजूदा राज्य सरकार झारखंड को नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं. उपायुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोकारो जिला के कुल 341 करोड़ 60 लाख 27 हजार रुपये राशि की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. जिला स्तर पर मंत्री एवं विधायक द्वारा जिला स्तर पर 45 योजनाओं में 101 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपए राशि की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ.जनसेतु एप की हुई शुरुआत
शिकायत का समयवद्ध व पारदर्शी निपटारण के लिए जनसेतु ऐप की शुरुआत हुई. ऐप में शिकायत की स्थिति का ऑनलाइन ट्रेस, कब दर्ज हुई विस्तार से इसकी जानकारी दिया जाएगा. साथ ही नई शिकायतें दर्ज करना जो किसी भी विभाग से संबंधित हो एवं ऑनलाइन अपलोड संबंधी दस्तावेज फोटो प्रमाण पत्र भी दर्शाया गया है. समस्या का समाधान तेज व सटीक के लिए जनसेतु एप की शुरुआत की गयी है. इससे पहले मंत्री व विधायक ने नया मोड़ बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया सम्मानित
विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया. जेएसएलपीएस बोकारो, प्रखंड विकास कार्यालय बेरमो, जिला निर्वाचन विभाग बोकारो, जिला खेल कार्यालय बोकारो, जिला पंचायती राज कार्यालय बोकारो, फुसरो नगर परिषद, सिविल सर्जन कार्यालय बोकारो, चास नगर निगम चास, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बोकारो, आपदा प्रबंधन विभाग बोकारो, कल्याण विभाग बोकारो, सिविल डिफेंस बोकारो, सामान्य शाखा बोकारो व झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित हुए. जिला प्रशासन व सीएसआर से 48 स्कूटी का वितरण किया गया.101 करोड़ रुपये की योजना का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
कार्यक्रम में जिला स्तर पर 101 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाली योजना का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ. 42 करोड़ 99 लाख 09 हजार रुपये की लागत वाली 30 योजना का उद्घाटन हुआ. इनमें से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 02 योजना (लागत- 20.22 लाख) व भवन प्रमंडल विभाग की 28 योजना (लागत-4278.87 लाख) का उद्घाटन हुआ. इसी तरह 58 करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बनने वाली योजना का शिलान्यास हुआ. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 04 योजना (लागत- 302.72 लाख), चास नगर निगम की 03 योजना (लागत- 4819.46 लाख), एनआरईपी की 04 योजना (लागत- 165.8 लाख), भवन प्रमंड की 02 योजना (लागत- 202.66 लाख) व लघु सिंचाई विभाग की 02 योजना (लागत- 394.22 लाख) योजना का शिलान्यास किया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर बोकारो जिला के कुल 91 योजनाओं में 341 करोड़ 60 लाख 27 हजार रुपये राशि का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया, जिसमें 87 योजनाओं में से 269 करोड़ 76 लाख 52 हजार रुपये राशि का उद्घाटन व 71 करोड़ 83 लाख 75 हजार रुपए राशि का शिलान्यास किया गया. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल बोकारो के 04 योजनाएं, भवन भवन प्रमंडल बोकारो की 04 योजनाएं, ग्रामीण कार्य विभाग बोकारो के 79 योजनाएं व पथ प्रमंडल बोकारो के कुल 04 योजना शामिल है.
इनकी रहीं मौजूदगी
मौके पर झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी समेत पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीआरडीए मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

