बोकारो, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित देश की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन) के दूसरे सत्र की परीक्षाएं बुधवार को संपन्न हो गईं. बोकारो में दो से नौ अप्रैल तक दो केंद्रों पर कुल 3030 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. कुल पंजीकृत 3244 अभ्यर्थियों में 214 अनुपस्थित रहे. बोकारो में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. पहला सेंटर चास में नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी और दूसरा चिकसिया (चास) में डॉ एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आइसीटी सेंटर को बनाया गया था. अंतिम दिन बुधवार को अल्फा आइसीटी सेंटर पर केवल पहली पाली की परीक्षा हुई. 59 परीक्षार्थियों में से 47 ने परीक्षा दी, जबकि 12 अनुपस्थित रहे.
कदाचारमुक्त हुई परीक्षाएं
एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न हुईं. कहीं से भी किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों के साथ-साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.जेइइ एडवांस्ड 18 मई से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से
इसके पूर्व जेइइ मेन-1 की परीक्षाएं 22-31 जनवरी 25 तक हुई थीं. 18 मई 2025 को जेइइ एडवांस्ड का आयोजन किया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आवेदन दो मई तक किया जा सकता है. जेइइ एडवांस्ड में दो पेपर-1 व 2 शामिल रहेंगे. पेपर 1 सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है