जैनामोड़, शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश के बाद सोमवार को मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. पट खुलते ही जरीडीह के सभी पूजा-पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही. इधर महासप्तमी के दिन सभी पूजा पंडालों में आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का पूजन कराया. सभी पूजा पंडालों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा के सजावट से संपूर्ण मंदिर स्थल जगमग हो उठा है. ध्वनि विस्तारक यंत्र से बजने वाले मां की भक्ति से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है. तलगड़िया : पट खुलते ही मां दर्शन को उमड़े श्रद्धालु तलगड़िया, अलकुशा पंचायत के धनडाबर गांव में सोमवार को पंडाल का पट खोल दिया गया. पूजा अर्चना को लेकर दिनभर श्रद्धालु का तांता लगा रहा. पुरोहित श्यामल उपाध्याय, मुख्य व्रती शूलपाणि ओझा द्वारा पूजा की जा रही है. प्रसाद का भी वितरण किया गया. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा शुरू होते ही धनडाबर, अलकुशा, सिमरियाटांड़ बांघडीह, बोदरो, पारटांड, गिद्धटांड़ व आसपास के गांवों में वातावरण भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

