28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : गोड्डा की टीम को हराकर जमशेदपुर ने लगातार तीसरी जीत की दर्ज

Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर की टीम 114 रनों से विजयी, विशेष दत्ता को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गये पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने गोड्डा की टीम को 114 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 229 रन बनाये. विशेष दत्ता ने 120 व दुर्गेश कुमार ने 72 रनों की पारी खेली. गोड्डा की ओर से रोशन कुमार व गुफरान अंसारी को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी गोड्डा की टीम 33 ओवर में 115 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से कुमार ऋषिकांत ने 21 वैभव यादव ने 16 व मोहित सिंह ने 13 रन बनाये. जमशेदपुर की ओर से चेतन कुमार ने नौ रन देकर चार व आयुष कुमार ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये. जमशेदपुर के विशेष दत्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य संजय सिंह ने दिया.

हजारीबाग ने कोडरमा को हराया

वहीं सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये दूसरे मैच में हजारीबाग की टीम ने कोडरमा की टीम को 88 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 230 रनों का स्कोर बनाया. प्रभात कुमार ने 79, अभिजीत ने 35, रोहित मिश्रा ने 33 व शौर्य ने नाबाद 32 रन बनाये. कोडरमा की ओर से कुमार हेमंत ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रोहित भारती व विकास कुमार यादव को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम 39.5 ओवर में 142 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से विकास कुमार ने 29 कुमार हेमंत ने 25 व आदित्य कुमार ने 20 रन बनाये. गेंदबाजी में हजारीबाग की ओर से संदीप कुमार ने 52 रन देकर एवं प्रभात कुमार ने 12 रन लेकर तीन-तीन विकेट लिये. जबकि बासुकीनाथ तिवारी व अभिजीत को दो-दो सफलता मिली. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए हजारीबाग के प्रभात कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य नंदकिशोर ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें