12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दुर्गा पूजा पंडालों में सूचना सह सहायता केंद्र स्थापित

Bokaro News : श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने की विशेष पहल, पंडालों में सरकार की विभिन्न बालिका कल्याणकारी योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी.

बोकारो, दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है. प्रशासन की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सूचना-सह-सहायता केंद्र स्थापित किया गया है. इन केंद्र का थीम ‘बिछड़ों को हम मिलाते’ रखा गया है. ताकि, भीड़-भाड़ में बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने में मदद मिल सके. जिला प्रशासन ने आमजन के लिए आवश्यक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 8986660333 और 06542-223475, 247891, 242402 के अलावा डायल-100/112 पर संपर्क किया जा सकता है.वहीं, आग लगने की स्थिति में अग्निशमन विभाग के 8340332843, 8709299809 (चास) व 6200400918 (तेनुघाट) का नंबर भी जारी किया गया है. स्वास्थ्य सहायता के लिए 9431379040 (चास) व 9934171819 (तेनुघाट) पर संपर्क किया जा सकता है. बिजली आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के लिए 9431135828, 8987796896 (चास) व 9431135714 (तेनुघाट) पर कॉल करने की व्यवस्था की गयी है. सभी पूजा पंडालों में इन संपर्क नंबर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग त्वरित मदद प्राप्त कर सकें. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सरकार की विभिन्न बालिका कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी जनता को उपलब्ध करायी है. इनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) अभियान व मेधावी पुत्री छात्रवृत्ति योजना प्रमुख हैं. प्रशासन ने आमजन से दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति, सौहार्द व सुरक्षा के साथ मनाने की अपील की है. किसी भी समस्या या आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel