20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर-02 बी व सी में सबस्टेशन का उद्घाटन

Bokaro News : वोल्टेज संबंधी समस्याओं का हुआ स्थायी समाधान, अब तक 10 सबस्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं.

बोकारो, बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर-02 बी व सेक्टर-02 सी में सोमवार को नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार ने किया. बीएसएल टाउनशिप में बढ़ते विद्युत लोड संतुलन और कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग ने चरणबद्ध रूप से विभिन्न सेक्टरों में 35 नये सबस्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं. इसके अंतर्गत अब तक 10 सबस्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं. इन सबस्टेशनों में आधुनिक ट्रांसफाॅर्मर और एलटी पैनल की स्थापना, सभी ब्लॉक को जोड़ने के लिए केबल बिछाने व विद्युत वितरण प्रणाली के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया गया है. सेक्टर-02 बी व सेक्टर-02 सी में स्थापित सबस्टेशन पूरी तरह से टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग के आंतरिक संसाधनों से तैयार किये गये हैं. इस पहल से ना केवल विद्युत आपूर्ति अधिक विश्वसनीय हुई है, बल्कि वोल्टेज संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान भी सुनिश्चित हुआ है.

उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल सेक्शन की यह पहल टाउनशिप निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर महाप्रबंधक-प्रभारी (नगर प्रशासन–इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) अमरनाथ सिंह, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) दिनेश कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) मनोज कुमार सहित नगर प्रशासन-इलेक्ट्रिकल विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व काफी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel