बोकारो, मेसर्स न्यू सन फार्मा कुंवर सिंह कॉलोनी चास के संचालक आर्यन सिंह के विरुद्ध चास थाना में मंगलवार को कोडीन युक्त औषधि न्यू फैंसी डील कफ सिरप के 32000 बॉटल्स के अवैध व्यापार व 4000 कोडीन युक्त औषधि का बोकारो के विभिन्न प्रतिष्ठानों को फर्जी विक्रय बिल निर्गत कर कोडीन युक्त औषधि को नशे के लिए अन्यत्र बेचा गया है. इस मामले में संचालक आर्यन सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी औषधि निरीक्षक पुतली बिलुंग ने मंगलवार को दी. औषधि निरीक्षक ने बताया कि 21 नवंबर को आर्यन सिंह के आवास बीएसटी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी पर संयुक्त दल द्वारा छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान घर से 05 बोतल कोडीन युक्त औषधि कफ सिरप व 33 ढ़क्कन पाई गई, जो एक कोडीन औषधि की निर्माता कंपनी हैं. 04 बोतल में लेबल सही तरह से अंकित नहीं था. जिसके कारण सभी को जप्त कर बोकारो स्टील थाना में एनडीपीएस एक्ट व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

