27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : हरला पुलिस ने प्रेमी युगल को छत्तीसगढ़ से किया बरामद

Bokaro News : बिहार के हाजीपुर का युवक, तो हरला थाना क्षेत्र की है युवती, सोशल मीडिया के जरिये हुई दोस्ती, नौ जनवरी को हुए थे फरार

बोकारो, बोकारो से नौ जनवरी से फरार प्रेमी युगल को हरला पुलिस की टीम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ से बरामद किया. युवती का बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराने के बाद बुधवार को युवक को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. वहीं युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. 14 फरवरी को सेक्टर नौ के रहने वाले एक व्यक्ति ने हरला थाना में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. बताया कि उनकी पुत्री नौ जनवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे एक साड़ी सेंटर में काम करने गयी थी. जो घर नहीं लौटी. आवेदन में बिहार के हाजीपुर जिले के वैशाली थाना अंतर्गत बिदुपुर के गांव रहीमापुर निवासी रंजन कुमार (26 वर्ष) को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में पता चला कि युवक की दोस्ती युवती से सोशल मीडिया के जरिये हुई. इसके बाद मामला दोस्ती से आगे बढ़ा. युवक बिहार से बोकारो रेलवे स्टेशन आया व युवती बोकारो रेलवे स्टेशन गयी. यहां से दोनों ट्रेन से फरार हो गये. दोनों के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वे छत्तीसगढ़ के रायपुर में है.

एसपी ने गठित की टीम

एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने एक टीम का गठन किया. टीम में हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि धनंजय कुमार, पुअनि रवि कुमार, पुअनि अमरजीत कुमार, आरक्षी चंदन कुमार साह को शामिल किया. टीम ने लोकेशन के अनुसार जगह पर दबिश देकर दोनों युवक व युवती को बरामद कर लिया. हरला इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने टेक्निकल टीम का सहारा लिया. मामले को सुलझाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें