बोकारो, पांच सूत्री मांगों को लेकर सीपीआइ (एमएल) मास लाइन ने डीसी बोकारो कार्यालय के पास विरोध-प्रदर्शन कर मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. संगठन के राज्य सचिव डीसी गोहाई ने कहा कि अपनी पांच सूत्री मांगों में चार श्रम संहिता देश के करोड़ों मजदूरों के हित में तुरंत खारिज करें. कृषि विपणन विधेयक को निरस्त करने. नयी शिक्षा नीति को रद्द करें व आदि मांग शामिल हैं. उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता के साथ विचार करते हुए इन्हें निरस्त करने की मांग की. कहा कि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन भविष्य में भी जारी रहेगा.
विभिन्न वर्ग कर रहें संघर्ष
श्री गोहाई ने कहा कि हमारे देश के मजदूर वर्ग को नौकरी की सुरक्षा, उचित वेतन, ट्रेड यूनियन अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है. किसान एसएसपी के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज माफी के लिए लड़ रहा है. खेतिहर मजदूर व्यापक अखिल भारतीय कानून के लिए, भूमिहीन और गरीब किसान जमीन के लिए, आदिवासी वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन और जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए सामाजिक जद्दोजहद में जी रहे हैं. मौके पर दर्जनों महिलाएं, मजदूर किसान, बेरोजगार नौजवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है