15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कार्यस्थल पर सुरक्षा को दें प्राथमिकता : सरतापे

Bokaro News : बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बोकारो, बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) वीके सरतापे व महाप्रबंधक (एचआर-ज्ञानार्जन एवं विकास) डीआर टोप्पो उपस्थित थे. श्री सरतापे ने प्रतिभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी. कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा को प्राथमिकता दें. उन्होंने प्रतिभागियों से अपने लर्निंग पॉइंट दूसरे सहकर्मियों से साझा करने की अपील की.

विभिन्न विभागों के 40 अधिकारी हो रहे शामिल

श्रीमती टोप्पो ने भी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से लगभग 40 अधिकारी शामिल हो रहे हैं. फैकल्टी के रूप मे वैसे अधिकारी योगदान कर रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में मेसर्स एएसके इएचएस का ट्रेन द ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है. कुल आठ सत्रों में बीआइपी, आरसीए, सीएसएसए, आरएसएम, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, बोटाई, कवच पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

स्वच्छता पखवाड़ा: इस्पात भवन सहित अन्य स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चला

बोकारो, बीएसएल में जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के लिये हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएसएल के इस्पात भवन, अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय व सिटी सेंटर स्थित मैत्री भवन में लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक व वरीय अधिकारी, बीएसएल कर्मी सहित अन्य ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel