23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : त्रियोनाला में लगा निःशुल्क शिविर, 300 ग्रामीणों की हुई जांच

Bokaro News : प्रभात खबर और आयुष विभाग की संयुक्त पहल व जांचोपरांत दी गयी दवाइयां, स्वास्थ्य सुझाव भी मिले.

कसमार, कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ पर बसे सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव त्रियोनाला में शुक्रवार को प्रभात खबर व जिला आयुष चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतारें देखी गयी. करीब 300 से अधिक ग्रामीणों की जांच कर उन्हें निःशुल्क आवश्यक दवाइयां प्रदान की गयी. यह शिविर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद और जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर पांडेय के निर्देश पर लगाया गया. शिविर के नोडल पदाधिकारी डॉ एके प्रसाद थे. आयुष चिकित्सकों की टीम ने त्रियोनाला जैसे दुर्गम क्षेत्र में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की. होम्योपैथिक विभाग की ओर से डॉ रुचिका कुमारी और डॉ निशिजित महथा, जबकि आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए डॉ नेहा सिंह ने अपनी सेवाएं दीं. इसके अलावा डॉ विशाल कुमार भी मुख्य रूप से मौजूद थे. चिकित्सकों ने सामान्य रोग, जुकाम-बुखार, मौसम से संबंधित बीमारियां, जोड़ों का दर्द, त्वचा रोग, पाचन समस्याएं, महिलाओं तथा बुजुर्गों में पाई जाने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की और दवाइयां उपलब्ध करायी. साथ ही ग्रामीणों को साफ-सफाई, पौष्टिक भोजन, पानी उबालकर पीने जैसे स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए. डॉक्टरों ने कहा कि पर्वतीय और दूरदराज के क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण कई बीमारियां बढ़ जाती हैं. नियमित जांच और सही समय पर इलाज से बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी योगदान सराहनीय रहा. मौके पर मुखिया बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य जगेश्वर मुर्मू, फणींद्र मुंडा समेत अन्य गांववासी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्रभात खबर और आयुष विभाग के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel