28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bokaro News : मूलत: हजारीबाग के रहनेवाले थे एसएस गुप्ता, एमडी सचिवालय से हुए थे रिटायर, बीएसएल के हिंदी विभाग में भी किया था काम

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी एसएस गुप्ता (81 वर्ष) ने मंगलवार को सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच सी स्थित आवास में आत्महत्या कर ली. वह एमडी सचिवालय से रिटायर हुए थे. आत्महत्या का कारण तनाव बताया जा रहा है. एसएस गुप्ता मूलत: हजारीबाग के रहनेवाले थे. उन्होंने बीएसएल के हिंदी विभाग में भी काम किया था. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजनों को हुई. जानकारी सेक्टर छह थाना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

घटनाक्रम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

घटनाक्रम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज के अनुसार, एसएस गुप्ता सोमवार की रात खाना खाकर सोने चले गये. देर रात लगभग साढे़ 12 बजे वह अचानक घर से बाहर आये, जबकि परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे. गुप्ता अपने आवास के बाहर मुख्य द्वार पर ताला लगाने के बाद टेबल लेकर एक पेड़ के पास पहुंचे. उन्होंने पेड़ से रस्सी बांधी और लटक गये. इंस्पेक्टर संगीता ने आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया है. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है.

गरगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

स्व गुप्ता अपने पीछे पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार चास गरगा घाट पर किया गया. जहां परिजनों के साथ-साथ चास-बोकारो के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इससे पूर्व बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण सहित दर्जनों लोग सूचना मिलते ही सेक्टर पांच स्थित आवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. स्व गुप्ता के बड़े पुत्र सेंट्रल ऑडिट विभाग, दूसरा आरइओ विभाग व तीसरा एलआइसी शाखा तीन में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी दमयंती गुप्ता बीएसएल 10 2 विद्यालय में शिक्षिका थी.

बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसो ने जताया शोक

बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ने बीएसएल के एमडी सचिवालय से सेवानिवृत्त पूर्व अधिकारी एसएस गुप्ता (81 वर्ष) की मौत पर मंगलवार को शोक जताया. स्व गुप्ता एसोसिएशन में अवर महासचिव के पद पर कार्यरत थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष एचसीपी बर्नवाल व महामंत्री रामआगर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि उनके निधन से जो क्षति हुई है. उसकी भरपाई अपूरणीय है. कहा कि स्व गुप्ता संगठन के सभी कामों में तत्परता व ईमानदारी से जुटे रहते थे. अपनी व्यवहार कुशलता के कारण लोकप्रिय थे. लीज होल्डर्स वेलफेयर सोसाइटी के वर्तमान में अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे. फोर्स की ओर से मृत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. उनके अधूरे कार्य को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel