बोकारो, बोकारो के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री अकलू राम महतो की पांचवी पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा व जनसभा टू-टैंक गार्डन में सेक्टर तीन में हुई. यहां स्व महताे के समर्थक, परिजन, विस्थापित व शहरवासी जुटे और श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने स्व महताे के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. मजदूर व विस्थापित समस्याओं पर चर्चा हुई.
बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक पर्सनल अंजनी कुमार शरण, महाप्रबंधक वीएम बक्शी, सहायक महाप्रबंधक मोहमद आरिफ, विनोद ने अकलू बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा व जनसभा की शुरुआत की. आयोजन बोकारो मजदूर समाज व किसान मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.नेताजी का विचार आज भी सम-सामयिक, अमल करने की जरूरत : अब्दुल रऊफ
अध्यक्षता कर रहे अब्दुल रऊफ ने कहा कि नेताजी का विचार आज भी सम-सामयिक है. उसपर अमल करने की जरूरत है. यूनियन के मंत्री एसएन सिंह ने कहा कि बोकारो मजदूर समाज के बैनर तले मजदूर विस्थापित का समस्या का समाधान हो सकता है. कोषाध्यक्ष फणी भूषण गोप ने कहा कि विस्थापित को जाति-धर्म से ऊपर उठकर एकजुट होने की जरूरत है. मुख्य वक्ता राजेश महतो ने कहा कि बोकारो की हर लड़ाई कदम से कदम मिलाकर चलूंगा. संचालन केएन सिंह ने किया. सभा में वीरेंद्र नाथ गोप, नित्यानंद महतो, हरेंद्र दास, करण बाऊरी, कुमार अमित, संतोष गोस्वामी, अजीत रजवार, अजीत रजवार, त्रिलोचन महतो, टीएन देव, जेएन सिंह, धनंजय महतो सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

