बोकारो, झारखंड अग्निशमन विभाग बोकारो व चास की ओर से सोमवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की गयी, जो 20 अप्रैल तक चलेगा. इस अवसर पर अग्निशमन कार्यालय में कर्मियों ने दो मिनट मौन रखकर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया. अग्निशमन पदाधिकारी बोकारो भगवान ओझा ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 में इसी दिन मुंबई के विक्टोरिया डाक पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गयी थी. इससे अग्निशमन कार्य के दौरान 66 कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गये थे. उन्हीं की याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है.
पिन फ्लैग वितरण व उदारतापूर्वक दान लिया गया
श्री ओझा ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह पर डीसी विजया जाधव व पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य लोगों के बीच पिन फ्लैग वितरण व उदारतापूर्वक दान लिया गया. साथ ही बोकारो सेक्टर 12 में फोरलेन पर स्थित मेडिकेंट हॉस्पिटल, सेक्टर-03 बोकारो मॉल सहित अन्य संस्थानों में मॉकड्रिल कर लोगों को आग से बचाव का गुर सिखाया और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव की जानकारी दी गयी. श्रद्धांजलि देने वालों में बबलू यादव, शिवनारायण लोहरा, रघुवेंद्र कुमार सिंह, एताव राम, प्रदीप केरकेट्टा, संजीत किंडो आदि कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है