पेटरवार, पेटरवार एग्रोस्टार प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चौथी वार्षिक आम सभा प्रखंड के ओरदाना पंचायत सचिवालय में सोमवार को हुई. मंच का संचालन अखिलेश कुमार रजवार ने किया. कंपनी के डायरेक्टर योगेंद्र महतो ने गत सत्र का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया व आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला. निदेशक श्री महतो ने कहा कि एफपीओ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से किसान अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य तय कर बिक्री करते हैं. उत्पादन निरसा (धनबाद) में जाता है. जहां से एफपीओ का अच्छा ट्रांजेक्शन होता है. इसके माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. नाबार्ड बोकारो के डीडीएम फिलोमन बिलुंग ने कहा कि एफपीओ किसानों का समूह है. जो भी लाभ होता है उसको मेंबर्स के बीच मानक तय कर बांटता है. सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के किसी भी क्षेत्र की आमदनी को दुगुना करना है. आमदनी दुगुना करने का एक जरिया एफपीओ है. किसान मिट्टी के अनुसार उन्नत किस्म के बीज लगा कर अच्छा उत्पादन प्राप्त करें. एफपीओ के माध्यम से उन्नत किस्म का खाद बीज प्राप्त किया जाता है. टेक्निकल एक्सपर्ट को बुला कर प्रशिक्षण के तहत जानकारी दी जाती है. सभी योजनाएं ग्रुप मोड़ में आ गये हैं. केसीसी का फॉर्म एपीपीओ के माध्यम से प्राप्त कर केसीसी बनावें. सभी सदस्य बैंक में अपना-अपना खाता जरूर खोलें और बीमा का लाभ अवश्य लें. आत्मा बोकारो के उप परियोजना निदेशक मोतीलाल रजक ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए एफपीओ या जेएसएलपीएस से जुड़ा होना चाहिए. अपील है कि समूह में जुड़ कर रहें. किसान समिति सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें. मिलेट मडुआ, कोदो आदि के लिए आपके खाता में तीन हजार रुपये का अनुदान चला जायेगा. एफपीओ को मजबूत करने के लिए प्रखंड के एटीएम, बीटीएम सहित प्रखंड व जिला कार्यालय से जुड़ें. कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जानकारी दी जाती है. इसके पूर्व सभी अतिथियों को पौधा दे कर स्वागत किया गया. सभा को ओरदाना मुखिया इंद्रा देवी, मुखिया प्रतिनिधि गुलाबचंद मांझी, अनामिका देवी, रमेश कुमार महतो आदि ने संबोधित किया.मौके पर संगीता देवी, मिना देवी, गोपाल कुमार, रेणुका देवी, अनीता देवी, वसंती देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

