बोकारो, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) बोकारो लोकल चैप्टर ने शनिवार को सेक्टर-05 में इंजीनियर्स डे मनाया. प्रिय रंजन, कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) मुख्य अतिथि व इसके अलावा एससी पात्रा, सीजीएम-मइंस्ट्रूमेंटेशन एवं टेलीकॉम भी मौजूद थे. मुख्य अतिथि प्रिय रंजन ने इंजीनियरों की आधुनिक चुनौतियों के प्रति अनुकूलन क्षमता और भारत की प्रगति में उनके योगदान की प्रशंसा की. कहा कि समाज और उद्योग के विकास में इंजीनियरों की अहम भूमिका है. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सदस्यों ने भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. इस अवसर पर इंजीनियरिंग समुदाय की राष्ट्र निर्माण और तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया गया. कार्यक्रम का अध्यक्षता बीके प्रसाद अध्यक्ष व हरिहर राउत मानद सचिव ने किया. सत्र का संचालन तरुण श्रीवास्तव, कार्यकारी समिति सदस्य ने मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा चंद्रशेखर कुमार और सुधांशु शेखर द्वारा दो तकनीकी शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण. इन पत्रों में उद्योग से जुड़े समसामयिक विषयों पर गहन विचार और अभिनव दृष्टिकोण सामने आये, जिससे उपस्थित इंजीनियरों के बीच जीवंत चर्चा हुई. आयोजन में स्टील, ऊर्जा, निर्माण और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े इंजीनियरों ने सक्रिय भागीदारी की. अंत में हरिहर राउत ने मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

