बोकारो, नयी शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं को लेकर विचार-मंथन के लिए शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में झारखंड भर के लगभग 200 शीर्ष शिक्षाविद जुटे. अवसर था क्षमता निर्माण कार्यक्रम का. एनइपी की विभिन्न अनुशंसाओं के आलोक में भविष्य की शिक्षण-प्रणाली को लेकर शिक्षकों की तैयारी, इस दिशा में आनेवाली चुनौतियों व उनके समाधान के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा हुई.
वक्ताओं ने विद्यार्थियों में जिज्ञासा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिये प्रश्न पूछने की आदत विकसित करने व बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी सतत ज्ञानार्जन व ज्ञान के आदान-प्रदान की अनिवार्यता पर बल दिया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के तत्वावधान में विशेष कार्यशाला आयोजित हुई.विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों ने अपने विचार किये साझा
बदलते समय के साथ शिक्षा में बदलाव, कौशल-शिक्षा की आवश्यकता और इसकी महत्ता, विद्यालय की प्रासंगिकता आदि बिंदुओं को भी रेखांकित किया गया. सीखने की क्षमता का संरचनात्मक विश्लेषण , विद्यालय की गुणवत्ता के आकलन से संबंधित फ्रेमवर्क व नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों ने आपस में अपने विचार साझा किये.अलग-अलग समूहों में प्रश्नोत्तरी व गतिविधियां आयोजित
प्रतिभागी शिक्षकों के लिए अलग-अलग समूहों में प्रश्नोत्तरी व भांति-भांति की रोचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. अंत में कार्यक्रम के सभी सहभागी वरिष्ठ शिक्षकों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कार्यशाला के उद्देश्यों, इसकी उपादेयता व रूपरेखा पर प्रकाश डाला.
सीबीएसइ नयी दिल्ली के संयुक्त सचिव आरपी सिंह व अंजली छाबड़ा हुए शामिल
मुख्य रूप से सीबीएसइ नयी दिल्ली के संयुक्त सचिव (कौशल शिक्षा) आरपी सिंह व संयुक्त सचिव (शैक्षणिक) अंजली छाबड़ा, सहोदया-रांची के अध्यक्ष व विकास विद्यालय रांची के प्राचार्य पीएस कालरा, सहोदया धनबाद की अध्यक्ष व डीपीएस धनबाद की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा, सहोदया बोकारो के जिला प्रशिक्षण समन्वयक व चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा मंचस्थ थे.शामिल हुए कई स्थानों के प्राचार्य, उपप्राचार्य व वरीय शिक्षक
बोकारो व चास सहित रांची, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर, गोमिया, जैनामोड़, फुसरो, गोमो, बाघमारा, सिजुआ, चंद्रपुरा, ललपनिया, चिरकुंडा, सिजुआ, बरकाकाना, झरिया आदि से आये लगभग 200 स्कूलों के प्राचार्य, उपप्राचार्य व वरीय शिक्षक उपस्थित थे. संचालन डीपीएस बोकारो के वरिष्ठ शिक्षक नीरज कुमार व सुमन कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहोदया बोकारो के महासचिव विश्वजीत पात्रा ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है