26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंग लाया प्रभात खबर का प्रयास, 5 सालों बाद आदिवासी गांवों में पहुंची बिजली

Bokaro News: गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारीं पंचायत के सुदूरवर्ती गांव विरहोर डेरा और काशीटांड आदिवासी गांव के लोग पिछले 5 वर्षों से अंधेरे में रहने को विवश थे. प्रभात खबर ने ग्रामीणों की इस समस्या की ओर विभाग और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया, जिसके बाद आखिरकार काशीटांड में बिजली पहुंची.

Bokaro News| ललपनिया, नागेश्वर: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारीं पंचायत के सुदूरवर्ती गांव विरहोर डेरा और काशीटांड आदिवासी गांव के लोग पिछले 5 वर्षों से अंधेरे में रहने को विवश थे. प्रभात खबर ने ग्रामीणों की इस समस्या की ओर विभाग और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया, जिसके बाद आखिरकार काशीटांड में बिजली पहुंची. गांव में काफी लंबे समय के बाद बिजली पहुंचने पर लोगों में काफी उत्साह है.

राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पहुंची थी बिजली

ग्रामीणों ने प्रभात खबर सहित गांव में बिजली लाने के लिए विभिन्न नेताओं द्वारा किए गये प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया. मिली जानकारी अनुसार दोनों गांवो में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पूर्व में बिजली पहुंची थी. करीब 6 माह तक गांव बिजली से रोशन रही, लेकिन इसके बाद लगातार तकनीकी समस्याएं आने लगी. दोनों गांवों के आसपास जंगल होने के कारण बार-बार तकनीकी समस्या होने लगी और फिर एक समय के बाद दोनों गांव अंधेरे में डूब गये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने अधिकारियों को दिये निर्देश

ग्रामीणों की समस्या को प्रभात खबर के द्वारा कई चरणो में प्रकाशित कर विभाग के अलावा सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पेयजल स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और गांव में त्वरित बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया.

कई मंत्री और नेताओं ने किया था प्रयास

पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने कहा, मैंने इस समस्या पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था. पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह भी विभाग के अधिकारियों से बात किये थे. भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद विभाग के अधिकारियों से कई चरणों में बात कर लगातार दबाव बनाते रहें. जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी भी अपने अपने स्तर से प्रयास किये.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News : शहर में बिलिंग व्यवस्था फिर हुई ठप, दो माह से बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर मिलने बुलाया और किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel