बोकारो, चास में दवा दुकानों के आसपास प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें लगातार फेंके जा रही थी. शिकायत के आधार पर डीसी विजया जाधव ने एसडीओ चास प्रांजल ढांडा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने बुधवार को चास शहर के कोठारी मार्केट स्थित न्यू आरके मेडिकल का औचक निरीक्षक किया. इस दौरान टीम ने दुकान परिसर के समीप कोडीन युक्त कफ सिरप (ओनरेक्स, विनक्सेक्स, ब्लूरेक्स आदि) की खाली बोतल फेंकी पायी. सुश्री ढांडा ने बताया कि सभी कफ सिरप प्रिकिप्शन (पर्ची) ड्रग्स हैं. इन दवाओं को खरीदने के लिए चिकित्सक की पर्ची होनी जरूरी है. प्रतिष्ठान को उक्त दवा का क्रय-विक्रय अभिलेख का संधारण करना जरूरी होता है. संबंधित मेडिकल दुकान संचालक द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इन दवाओं का खासकर युवा वर्ग व बच्चों द्वारा नशा के लिए सेवन कर दुरुपयोग किया जाता है. सुश्री ढांडा ने औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) को नियम के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया. सुश्री ढांडा ने कहा कि किसी मेडिकल दुकान के समीप भारी मात्रा में दवाओं का खाली बोतल फेंका जाना गलत है. प्रथम दृष्टया में प्रतीत होता है कि उक्त दवा को नशे के रूप में दुरुपयोग किया गया. खाली बोतल को फेंका गया है. टीम ने मौके से 70 से ज्यादा दवा की बोतल आसपास से एकत्र किया है. एसडीओ ने ड्रग इंस्पेक्टर को संबंधित कंपनी व आसपास के दवा दुकानों की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि टीम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है