20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बीजीएच में पीजी की स्टूडेंट डॉ आर्या झा ने फांसी लगा की आत्महत्या

Bokaro News : मनपसंद विभाग नहीं मिलने से थी अवसाद में, बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में देर रात फंदे से लटका मिला शव, कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें डॉक्टर ने लिखी हैं अपनी भावनाएं

बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में सीलिंग फैन के सहारे फांसी लगाकर 29 वर्षीया डॉ आर्या झा ने रविवार की देर रात आत्महत्या कर ली. ड्यूटी कर लौटने पर सहकर्मी ने जब दरवाजा खटखटाया, तो नहीं खुला. काफी देर इंतजार के बाद सहकर्मी को संदेह हुआ. हो-हल्ला कर हॉस्टल में जानकारी दी. दरवाजा तोड़ा गया. सबने आर्या को पंखे से लटका पाया. पास में ही सुसाइड नोट पड़ा था. तुरंत सूचना बीजीएच प्रबंधन को दी गयी. बीजीएच प्रबंधन ने सेक्टर चार थाना पुलिस को जानकारी दी. सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेटी को समझाने बोकारो आ रहे थे पिता, रास्ते में मिली मौत की सूचना

आर्या झा बिहार में समस्तीपुर जिले के गुरुआरा गांव की रहनेवाली थीं. वह बोकारो जनरल अस्पताल में बतौर प्रशिक्षु चिकित्सक कार्यरत थी. फिलहाल गायनी विभाग में कार्य कर रही थी. प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा समस्तीपुर से हुई थी. पिता का नाम संजीव कुमार झा है. सोमवार की सुबह संजीव कुमार झा बोकारो सेक्टर चार थाना पहुंचे. श्री झा ने इंस्पेक्टर संजय से मिलकर कागजी कार्यवाही पूरी की. अपने फर्दबयान में संजीव झा ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है. पुत्री के शव को एंबुलेंस में लेकर समस्तीपुर स्थित गुरुआरा गांव चले गये.

परिजन से साझा की थी अपनी परेशानी

डॉ आर्या झा के पिता संजीव कुमार झा ने बोकारो में पत्रकारों को बताया कि उनकी पुत्री ने ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से मेडिकल की पढ़ाई सत्र 2014-19 में पूरी की थी. उसने 10 दिन पूर्व (28 फरवरी) बोकारो जनरल अस्पताल में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) के पीजी कोर्स में नामांकन लिया था. डॉ आर्या शुरू से ही मेधावी छात्रा थी. वह प्रारंभ से ही गायनी ब्रांच में नामांकन लेने भे लिए इच्छुक नहीं थी. कई बार परिवार के सदस्यों से मोबाइल पर कॉल कर जानकारी दी. अपनी मानसिक परेशानी को भी साझा किया था.

सॉरी मम्मी-पापा… आई कैन नॉट वर्क

डॉ आर्या झा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें आर्या ने अपने माता-पिता को लिखा है- ‘सॉरी मम्मी-पापा, आई कैन नॉट वर्क… मुझे मेरा मनमाफिक डिपार्टमेंट नहीं मिला… जो मैं चाहती थी वैसा परफार्मेंस नहीं कर पायी.’ पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है. मृतका के कमरे से सुसाइड नोट के अलावा लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें