बोकारो, छह अप्रैल को रामनवमी पर्व के विधि व्यवस्था संधारण को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने की. सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पर्व मनाएंगे. डीसी-एसपी ने आम जनों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने, अगर कुछ संदिग्ध होने पर अविलंब स्थानीय बीडीओ, सीओ व थानों प्रभारियों को सूचित करने की अपील की, प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
डीसी ने क्रमवार सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों से थाना व अंचल स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की जानकारी ली. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों व जरूरी ऐहतिहात के संबंध में बात रखीं. डीसी ने अलर्ट रहने को कहा. सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करने को कहा कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक व अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा. डीसी ने कहा कि न्यायालय व राज्य सरकार से जो दिशा-निर्देश प्राप्त है, उसका दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएंगें.सभी अखाड़ा की होगी वीडियोग्राफी
डीसी ने कहा कि अखाड़ा दल अपने वाॅलेंटियर्स के नामों की सूची, उन्हें अलग टी शर्ट, पहचान पत्र आदि जारी करेंगे. सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी. सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी. सभी जुलूस में मेडिकल किट उपलब्ध हो. कहा कि जुलूस का जो निर्धारित रूट है, वहीं रहेगा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा, धार्मिक स्थलों पर भी सभी संबंधित सतर्क रहेंगे. आवश्यकतानुसार संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी. इसका आंकलन चास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी करते हुए जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को अपने सूत्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया.अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग रहें अलर्ट मोड पर
डीसी ने अग्निशमन विभाग व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा. अग्निशमन वाहन व एंबुलेंस को जगह-जगह पर प्रतिनियुक्त करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. सदर अस्पताल,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भी अलर्ट मोड में रहने, चिकित्सकों एवं सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.जिला में पर्याप्त पुलिस बल, की जायेगी प्रतिनियुक्ति : एसपी
एसपी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है. सभी कि प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे. दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे. सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे, संवेदनशील क्षेत्रों के बड़ी इमारतों पर भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त करेंगे. डीसी-एसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखने की बात कही. अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने क्रमवार बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों से पूर्व की घटना एवं वर्तमान स्थिति, क्षेत्र के माहौल के संबंध में पूछा जरूरी दिशा-निर्देश दिया. ये थे मौजूद, मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ श्री प्रवीण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डाॅ सुमन गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, सहायक निदेशक पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है