बोकारो, समाहरणालय सभागार में बुधवार को बोकारो डीसी विजया जाधव ने आधारभूत संरचना व राजस्व से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा बैठक की. डीसी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों एवं संबंधित विभाग व अंचलों की ओर से अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की. मामलों में धीमी प्रगति पर सभी अंचलधिकारी को विभिन्न एजेंसी, कोल कंपनियों से भूमि संबंधित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने भूमि सत्यापन, भूमि सीमांकन व अधिग्रहित भूमियों का दाखिल-खारिज कार्य के निपटारे में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी समय निर्धारित कर दोनों पक्षों को तामिला कराते हुए स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करें. साथ ही, नियमित बैठक कर एजेंसी व कोल कंपनियों से जरूरी दस्तावेज व आवेदन आदि प्राप्त कर मामलों की सुनवाई कर निष्पादित करने अथवा संबंधित डीसीएलआर को अग्रसारित करें. डीसी ने डीसीएलआर बेरमो मुकेश मछुआ व डीसीएलआर चास प्रभास दत्ता को अंचल से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने को कहा. परियोजनाओं से संबंधित लंबित पारिवारिक सदस्यता, वंशावली, एलपीसी के आवेदन पर भी अंचलाधिकारियों को कार्रवाई कर निष्पादित करने को कहा. एजेंसियों को अंचल कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रगति में सहयोग करने, ससमय जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा.आधारभूत संरचना संबंध में 45 मामलों की समीक्षा
डीसी ने जिला में संचालित विभिन्न कोल कंपनी, पीएसयू, सड़क निर्माण एजेंसी आदि के आधारभूत संरचना से संबंधित 45 मामलों की कार्य प्रगति पर समीक्षा की. सीसीएल बीएंडके एरिया का 15 सीसीएल ढोरी का एक, डीवीसी का दो, बीएसएल का एक, ओएनजीसी के 25 व गेल इंडिया का एक मामला शामिल था. वहीं, डीसी ने भू-हस्तांतरण, लीज बंदोबस्ती से संबंधित लंबित 36 मामले की प्रगति समीक्षा की. अंचलाधिकारियों-डीसीएलआर को भूमि चिन्हित कर हस्तांतरण की कार्रवाई को करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीसीसीएल-सीसीएल के 17, ओएनजीसी के चार, बिजली विभाग के तीन, गेल का एक, रेलवे का दो व अन्य नौ मामलों की प्रगति कार्य की समीक्षा की.ये थे मौजूद
मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी सीओ, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न एजेंसी व कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है