19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मिल जोन की टीम बनी चैंपियन

Bokaro News : बीएसएल की ओर से आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्लांट के विभिन्न विभागों के 17 टीमों ने लिया था हिस्सा, उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीम वर्क व खेल संस्कृति का प्रोत्साहन.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अपने कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीम वर्क व खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 01-04 दिसंबर तक सेक्टर-03 स्थित स्टील क्लब में अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया था.

गुरुवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में मिल जोन-01 के सहायक महाप्रबंधक (एचएसएम) राजेंद्र भगत व वरीय प्रबंधक (आरजीबीएस) चंदन कुमार की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की. टीम सर्विसेज के सहायक महाप्रबंधक (ट्रैफिक) एसपात्रा-वरीय प्रबंधक (आरसीएल) अरिजीत बनर्जी, वरीय प्रबंधक (पीपीसी) गणेश पासवान व कनीय प्रबंधक (इएमडी) अर्जुन शर्मा की टीम उप विजेता रही. वहीं, टीम एमएंडयू ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, ऊर्जा व प्रतिबद्धता का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

स्वास्थ्य, फिटनेस व सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा : अधिशासी निदेशक

फाइनल मुकाबले में अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. श्री दत्त ने विजेता व सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल ना केवल शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि टीम भावना, आत्मविश्वास तथा कार्यकुशलता को भी विकसित करते हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएल सदैव अपने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने व खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करता रहा है. बोकारो स्टील प्लांट विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से कर्मचारियों में स्वास्थ्य, फिटनेस व सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन करता रहता है. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एसके भारद्वाज, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel