34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : दिशोम बाहा महोत्सव मना, मांदर की थाप पर झूमे लोग

Bokaro News : दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो की ओर से सेक्टर चार में किया गया आयोजन, सुख-शांति, समृद्धि व अच्छी फसल की पैदावार के लिए की गयी कामना

बोकारो, दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो की ओर से बुधवार को दिशोम बाहा महोत्सव सेक्टर चार के दिशोम जाहेर गढ़ में मनाया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष रवींद्र नाथ हांसदा व संचालन महासचिव महावीर मरांडी ने किया. नायके बाबा जगरनाथ मुर्मू ने अपने इष्ट देवता मारांग बुरु, इष्ट देवी जाहेर आयो, लुगू बाबा-लुगू आयो मोड़ेक मुख्यक को सखुआ व महुआ का फूल, फल, दूध, खीर चढ़ाया. इसके बाद सामूहिक प्रार्थना की गयी ताकि आनेवाले वर्ष में मनुष्यों का जीवन सुख-शांति, समृद्धि से परिपूर्ण रहे और फसल की पैदावार अच्छी हो. नायके बाबा ने सभी श्रद्धालुओं को कान में सखुआ का फूल पहनाया. उसके बाद युवक-युवतियों, बच्चे-बुजुर्ग, पुरुष-महिला ने मांदर की थाप पर बाहा नृत्य किया. बाहा नृत्य से आदिवासियों ने लोगों मन मोह लिया. जिला परिषद सुनीता टुडू ने कहा कि बहाबंगा को फूलों के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि संथाली भाषा में बहा का मतलब फूल और बंगा का मतलब पूजा होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव कृष्ण सोरेन, कोषाध्यक्ष महावीर सोरेन, उपाध्यक्ष सुरेश मुर्मू, प्रवीण किस्कू, अमन बास्की, लक्ष्मण मुर्मू, काली हांसदा, सोमाय चंद्र टुडू, दिनेश सोरेन सुभाष चंद्र हेंब्रम, मोहन टुडू, वीडी किस्कू, सुनील कुमार टुडू, सुलोचना हांसदा, नमिता मार्डी, रेणुका सोरेन, नूनीबला सोरेन, बेला सोरेन, रीना हेंब्रम, हिना मुर्मू, बसंती टुडू, देवला टुडू, डाॅ रीना हांसदा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें