7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल के संविदा कर्मियों के लिए सशक्त सुरक्षा कवच है ‘संजीवनी’ योजना

Bokaro News : ‘संजीवनी’ समूह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू, सात हजार संविदा कर्मियों को मिलेगा लाभ, पहल संविदा कर्मियों के समग्र कल्याण, सुरक्षा व मनोबल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक व दूरदर्शी कदम.

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र ने संविदा कर्मियों की सामाजिक व स्वास्थ्य सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी पहल करते हुए ‘संजीवनी’ नामक समूह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है. सोमवार को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस रूम संख्या-1 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने इसका उद्घाटन किया. निदेशक प्रभारी श्री रंजन ने ‘संजीवनी’ योजना को बीएसएल के संविदा कर्मियों के लिए एक सशक्त सुरक्षा कवच बताया. कहा कि यह पहल संविदा कर्मियों के समग्र कल्याण, सुरक्षा व मनोबल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक व दूरदर्शी कदम है. संविदा कर्मियों के कल्याण व स्वास्थ्य सुरक्षा में सहायक सिद्ध होगी. कार्यक्रम में 10 संविदा कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी वितरित किये गये. समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत दिवंगत संविदा कर्मी स्व. बिनय कुमार की पत्नी नीलू देवी को ₹10 लाख का मुआवजा चेक मिला.

योजना संगठन की संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है : राजश्री बनर्जी

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने कहा कि योजना सेल में अपनी तरह की पहली पहल है, जो संविदा कर्मियों के कल्याण के प्रति संगठन की संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह उन कुशल व अति-कुशल संविदा कर्मियों के लिए शुरू की गयी है, जो सकल वेतन ₹21,000 से अधिक होने के कारण इएसआइसी चिकित्सा कवरेज के दायरे से बाहर थे.

बीमित संविदा कर्मी को चार लाख तक की इन-पेशेंट चिकित्सा सुविधा

‘संजीवनी’ योजना के अंतर्गत लगभग 7,000 संविदा कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा मिलेगी. संचालन बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से होगा. बीमा कवरेज मेसर्स बजाज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. योजना के तहत प्रत्येक बीमित संविदा कर्मी को ₹4 लाख तक की इन-पेशेंट (आइपीडी) चिकित्सा सुविधा व ₹1,500 तक की आउट-पेशेंट (ओपीडी) चिकित्सा सुविधा मिलेगी. वैधता एक वर्ष होगी.

ये थे मौजूद

मौके पर अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी व कार्यकारी अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एसके भारद्वाज, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा सहित बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य, इंश्योरेंस लिमिटेड के अधिकारी व संविदा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel