19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नये वेलफेयर उपायों को लागू करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श

Bokaro News : बीएसएल के आरजीबीएस विभाग में ‘स्पर्श-वेलफेयर वॉक : केयर एंड कनेक्ट’ आयोजित, कार्यस्थल को और अधिक सुरक्षित, समावेशी व संवेदनशील बनाने के मिले सुझाव.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों व संविदा कर्मियों की सहभागिता, कल्याण व कार्यस्थल सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ‘स्पर्श-वेलफेयर वॉक : केयर एंड कनेक्ट’ पहल के अंतर्गत आरजीबीएस विभाग क्षेत्र में वेलफेयर वॉक का आयोजन हुआ. मुख्य उद्देश्य कर्मियों से उनके कार्यस्थल पर सीधा संवाद स्थापित कर उनके अनुभवों को समझना, मौजूदा कार्य व कल्याण सुविधाओं की प्रभावशीलता का आकलन करना व सुधार की संभावनाओं की पहचान कर उन्हें व अधिक सशक्त बनाना है.

इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों व संबंधित विभागों की टीमों ने विभिन्न शॉप फ्लोर क्षेत्रों का भ्रमण किया. कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों से संवाद किया. इस दौरान कार्यस्थल की परिस्थितियों, उपलब्ध कल्याणकारी सुविधाओं व उनके प्रभावी उपयोग का अवलोकन किया गया और इन्हें और अधिक सुदृढ़ बनाने व नये वेलफेयर उपायों को लागू करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यस्थल को और अधिक सुरक्षित, समावेशी व संवेदनशील बनाने के संबंध में कई उपयोगी सुझाव भी प्राप्त हुए.

संबंधित विभागों की टीमों ने विभिन्न शॉप फ़्लोर क्षेत्रों का भ्रमण किया

मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण, मुख्य महाप्रबंधक (आरजीबीएस) केके पांडेय, महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर-वर्क्स) वीएम बक्शी, महाप्रबंधक (सीइडी) एके अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-डब्ल्यू/मिल जोन) जितेंद्र कुमार व वरीय प्रबंधक (एचआर–वर्क्स) रीतिका शुक्ला सहित आरजीबीएस व एचआर विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel