बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में देवघर की टीम ने रामगढ़ की टीम को सात विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 24.1 ओवर में सभी विकेट होकर मात्र 42 रन बनाया. सर्वाधिक 10 रन प्रतिमा यादव ने बनाया. देवघर की ओर से लक्ष्मी कुमारी ने तीन रन देकर चार व सोनिया कुमारी ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए. देवघर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 43 रन 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए. सर्वाधिक 19 रन सरिता सोरेन ने बनायी. रामगढ़ की ओर से प्रिया पटेल को दो सफलता मिली. देवघर की लक्ष्मी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य एसए रहमान जूनियर ने सौंपा. वहीं ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर तीन में खेले गये दूसरे मैच में रांची की टीम ने कप्तान कुमारी पलक के शानदार दोहरे शतक की मदद से कोडरमा की टीम को 385 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 40 ओवर में दो विकेट होकर 415 रन बनाया. कुमारी पलक ने 161 गेंदों का सामना कर 36 चौकों की मदद से 251 रनों की पारी खेली. प्रियांश्री कुमारी ने 71 व गुरलीन कौर ने नाबाद 21 रन बनाये. कोडरमा की ओर से सृष्टि सिन्हा को एक सफलता मिली. कोडरमा की टीम 15.5 ओवर में मात्र 30 रनों पर सिमट गयी. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया. रांची की ओर से रागिनी कुमारी ने एक रन देकर पांच व सानिया थापा ने सात रन देकर तीन विकेट लिए. मैच में शानदार दोहरे शतक के लिए रांची की कुमारी पलक को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ जय कुमार सिन्हा ने सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

