धनबाद, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2023–27) के छात्रों को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) के पेपर चयन में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए कई कॉलेजों ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. छात्रों की परेशानी को देखते हुए विवि के परीक्षा विभाग ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है. पहले बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी, जबकि विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी. अब छात्र बिना विलंब शुल्क के 22 अप्रैल तक और 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 27 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
क्या है परेशानी की वजह
यूजी सेमेस्टर तीन में मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स में छात्रों को अपने मुख्य विषय के अलावा एक और अतिरिक्त विषय पढ़ना होता है. विश्वविद्यालय ने इसके लिए कोर्स कॉम्बिनेशन पहले से जारी कर रखा है, जो चार क्रेडिट का पेपर होता है. समस्या यह है कि अधिकांश छात्रों को यह स्पष्ट नहीं है कि अपने मेजर पेपर के साथ कौन-सा एमडीसी पेपर चुनना ठीक होगा. फॉर्म भरते समय कई छात्र अपने ही संकाय का दूसरा विषय चुन रहे हैं या एमडीसी पेपर के रूप में फिर से अपने मेजर पेपर का ही उल्लेख कर दे रहे हैं. कई छात्र जिन्होंने अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वह इसे समझने के लिए कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. इसे देखते हुई कॉलेजों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह को छह माह का सेवा विस्तार
धनबाद, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के वर्तमान प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह को छह माह का सेवा विस्तार मिल गया है. उनका कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया था. राजभवन से उनके सेवा विस्तार की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी. उल्लेखनीय है कि डॉ धनंजय कुमार सिंह 15 नवंबर 2024 से बीबीएमकेयू के प्रभारी रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें प्रारंभिक रूप से छह माह के लिए यह दायित्व सौंपा गया था. जारी अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि उनकी नियुक्ति आगामी छह माह तक अथवा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा नियमित रजिस्ट्रार की नियुक्ति होने तक, इनमें जो भी पहले हो, तक प्रभावी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है