21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संगीत संध्या में शास्त्रीय गायन की मनमोहक प्रस्तुति

Bokaro News : कलाकारों को किया गया सम्मानित, बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों की भी सराहना की गयी.

कसमार, श्यामपुर बालीडीह में शुक्रवार की शाम को मासिक संगीत संध्या का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्याम गोस्वामी ने की. उन्होंने राग बागेश्वरी में विलंबित और छोटा ख्याल प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. तबले पर पं बच्चन जी महाराज ने संगत की. पं राणा झा और बच्चन जी महाराज की प्रस्तुतियों ने समारोह को भावपूर्ण ऊंचाई दी. बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों की भी सराहना की गयी. समारोह के दौरान स्वर्गीय सुदु गोस्वामी स्मृति सम्मान के तहत चयनित कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में शहर और आसपास के कई प्रतिष्ठित कलाकार उपस्थित रहे, जिनमें मिलन गोस्वामी, दीप नारायण गोस्वामी, प्रसनजीत शर्मा, विपुल चौबे, अश्वनी सहित बाल कलाकार आर्यन, कृष्ण, सिद्धि, हिमांशु शेखर, ओम शंकर प्रसाद और अजय सिंह शामिल थे. पंडित श्याम गोस्वामी व हरेकनाथ गोस्वामी के संयोजन में आयोजित यह कार्यक्रम छह वर्षों से निरंतर हो रहा है. आयोजकों ने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए शास्त्रीय संगीत और लोककला की परंपरा को निरंतर जीवित रखना है. आयोजक द्वय ने कहा कि 2018 से बिना व्यवधान यह आयोजन जारी है तथा आगे भी संगीत और संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों को और विस्तारित किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन एवं अगले माह की संगीत सभा की घोषणा के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel