बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी में ग्रुप ए के अंतिम दोनों मैच खेले गये. सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में चतरा की टीम ने रामगढ़ की टीम को चार विकेट से पराजित कर सुपर लीग में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाये. टीम की ओर से देवेश गोयल ने 119 व भविष्य कुमार ने 22 रन बनाये. रोहित यादव ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलते हुए चतरा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 214 रन 35.2 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिये. समीर कुमार ने 63, सौरभ सरवन गिरी ने 54 व पंकज यादव ने 37 रन बनाये. रामगढ़ की ओर से समीर कुमार ने 36 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए चतरा के समीर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच जेएससीए के आजीवन सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने सौंपा. वहीं, चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गये दूसरे मैच में सरायकेला खरसावां की टीम ने गिरिडीह की टीम को चार विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रनों का स्कोर बनाया. महेंद्र ने 51 व फुरकान अंसारी ने 50 रन बनाये. गेंदबाजी में सरायकेला खरसावां की ओर से शुभम प्रसाद ने 33 रन देकर पांच व राहुल अग्रवाल ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि मोहक राज को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए सरायकेला खरसावां की टीम ने जीत के लिए जरूरी 144 रन 24.4 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिए. रंजीत ने 59 व प्रतीक कुमार ने 34 रन बनाये. गिरिडीह की ओर से रंजन कुमार ने 53 रन खर्च कर तीन विकेट लिये. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए सरायकेला खरसावां के शुभम प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ पप्पू कुमार सिंह ने सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

