30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं पर्व, प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर

Bokaro News : चंदनकियारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, दोनों समुदाय के लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस से कराया गया अवगत

Audio Book

ऑडियो सुनें

चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने की. बीडीओ ने बैठक में मौजूद दोनों समुदाय के लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस से अवगत कराया. कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. उन्होंने रामनवमी अखाड़ा कमेटी से कहा कि तय रूट से ही जुलूस निकाले. ऐसे गाना ना बजायें जिससे किसी धर्म या व्यक्ति विशेष को ठेस पंहुचे.

बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि चंदनकियारी हमेशा भाईचारे का मिशाल पेश करते हैं. केवल बाहरी लोगों को रोकना हैं. उनके प्रवेश नहीं होने पर कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सकती हैं. मौके पर थाना प्रभारी सरज कुमार, राजेश कुमार, खड्डी कुजूर, पप्पू कुमार, विरंची माहथा, खलील अंसारी, मिन्हाज अंसारी समेत अन्य लोग थे.

भोजूडीह ओपी परिसर में भी शांति समिति बैठक

भोजूडीह ओपी परिसर में भी शांति समिति की बैठक हुई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सूरज, जीआरपी थाना प्रभारी एलबी सिंह, नरेश भगत, सागर लाल महथा, सुभाष राउत, आरबी गिरि, शंकर रजक, मानिक चंद्र महथा, दयानंद महथा, पंसस दुर्गा रजवार, जलेश्वर दास, सरोज पांडेय, अमल दास, अशोक महथा, अख्तर अली, इरशाद अली, इबरार अंसारी, लेदू अंसारी, शेखर महथा, किरिटी मंडल, अजय महतो, अजित मिश्रा, विजय राय उपस्थित थे.

चास थाना में शांति समिति की हुई बैठक

चास, चास थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी, ईद व अन्य त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने सभी लोगों को शांति, भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आग्रह किया. समिति के सदस्यों ने त्योहार में साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं के समाधान का आग्रह किया. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह ने समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर चास बीडीओ प्रदीप कुमार, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल मुरारका, डॉ रतन केजरीवाल, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, अमर स्वर्णकार, कांग्रेस नेता सह विधायक प्रतिनिधि जुबिल अहमद, विक्की राय, रितु रानी सिंह, रंजीत बरनवाल, संजय सोनी , झामुमो नेता नैय्यर जमाल , प्रमोद तापड़िया, सुखविंदर सिंह ,दुलाल हलदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel