चास, चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में रामनवमी, ईद, सरहुल सहित अन्य त्योहारों को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सभी को शांति पूर्ण तरीके त्योहार मनाना है. सभी लोग एक-दूसरे को सहयोग करें. प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट में ही सभी जुलूस निकलेगा. सभी भी नया कार्य बिना अनुमति के नहीं करना है. चास, चंदनकियारी व बोकारो शहर के सभी थाना क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य, अखाड़ा समिति के सदस्य, विभिन्न पंचायत के जन प्रतिनिधि, सभी थाना प्रभारी डीजे संचालक, चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ दिवाकर दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.
शहरी क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
बोकारो, बोकारो शहरी क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया. पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, बालडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित अन्य शामिल थे. इससे पहले सेक्टर 12 पुलिस लाइन में सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सार्जेंट मेजर के निगरानी में मॉक ड्रिल किया गया.जरीडीह में हुई शांति समिति की बैठक
जैनामोड़, जरीडीह थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश झा, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ प्रणव ऋतुराज व थाना अध्यक्ष कुमार विक्रम सिंह के साथ विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, प्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि सभी पर्व को एक साथ मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. त्योहारों के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ईद पर मस्जिदों में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. रामनवमी के जुलूस रूट चार्ट के अनुसार निकाला जायेगा. मौके पर प्रमुख देवनारायण भगत, पूर्व मुखिया राजू तिवारी, मनोज सिंह, रविशंकर सिंह, विक्की सरदार, अर्जुन सिंह, मनोज ठाकुर, किष्टो भगत, झामुमो जिला संयोजक समिति के प्रमुख डॉ रतनलाल मांझी, डीडी झा, अमित सोरेन, विधायक निजी सचिव बिनोद महतो, राजेश सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है