बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से मेसर्स एफएसएनएल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए सड़क व कार्य-संबंधित सुरक्षा पर विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुरुआत एफएसएनएल के वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) अतुल कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा शपथ के साथ हुई. एमआरडी विभाग के महाप्रबंधक तापस सहाना व सहायक महाप्रबंधक पी कल्बेंडे ने कर्मियों से सुरक्षा के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाने का आह्वान किया. कहा कि बीएसएल में स्थापित सुरक्षा मानकों व दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक परिस्थिति में अनिवार्य है, क्योंकि यही सुरक्षित, स्वस्थ व उत्पादक कार्य परिवेश का आधार है.
स्थापित सुरक्षा मानकों व दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक परिस्थिति में अनिवार्य
सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेहाल पासवान व सहायक प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने सड़क सुरक्षा, कार्यस्थल सुरक्षा व संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने प्रतिभागियों को सुरक्षित कार्य व्यवहार, संभावित जोखिमों की समय पर पहचान व जिम्मेदार कार्य-संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित किया. एफएसएनएल के वरीय प्रबंधक सोमनाथ भद्रा ने बीएसएल और एफएसएनएल के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की. मौके पर एफएसएनएल व एमआरडी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

