बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग (पत्थर कट्टा चौक से गांधी चौक) पर मंगलवार की देर शाम को सड़क दुर्घटना हुई. इसमें बीएसएल कर्मी सेक्टर तीन डी निवासी राहुल रंजन घायल हो गये. बोकारो जनरल अस्पताल में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार श्री रंजन बाइक (जेएच09एजी-5731) से मुख्य मार्ग बोकारो मॉल के रास्ते आ रहे थे. सेक्टर तीन स्कूल मोड़ के समीप मुड़ रहे थे. उसी वक्त पीछे से आ रही एक कार (जेएच09जीडी – 0090) ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में बाइक सवार के साथ-साथ एक साइकिल सवार भी आ गया. साइकिल सवार बच गया, जबकि श्री रंजन बाइक सहित गिर गये. कार चालक बाइक चालक श्री रंजन को उठा कर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गये. जहां उनका इलाज चल रहा है. श्री रंजन बीएसएल नगर सेवा भवन के रिकार्ड सेल में कार्यरत है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सेक्टर चार थाना की पुलिस को दी. इसके बाद बीएस सिटी पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बीएस सिटी थाना की गश्ती पुलिस के साथ रक्षक राइडर के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस बीएस सिटी थाना ले गये. सेक्टर चार पुलिस बीजीएच में घायल की स्थिति जानने पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

