बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) लगातार व्यवस्था में सुधार कर रहा है. मानव संसाधन की कमी को दूर किया जा रहा है. स्वास्थ्य व सुरक्षा विभाग को दुरुस्त करने में बीएसएल अधिकारी जुटे है. सोमवार को बीएसएल परिवार का हिस्सा बने चिकित्सा व सुरक्षा विभाग के आठ पदाधिकारियों ने योगदान दिया. सभी पदाधिकारियों के लिए बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में एक सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा थीं. सुश्री बा ने सुरक्षा शपथ के बाद सभी पदाधिकारियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. बीएसएल में उनका स्वागत किया. बदलते तकनीकी परिवेश के अनुसार पदाधिकारियों को अपनी दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन एसएन मिश्रा (सहायक प्रबंधक – ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

