18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : होली के रंग में डूबा बोकारो, उड़ रहा गुलाल, मच रहा धमाल

Bokaro News : जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन, चहुंओर उल्लास, थिरकते नहीं थक रहे शहरी व गांवों में बजे रहे ढोल-नगाड़े

बोकारो, रंगों के पर्व होली का काउंटडाउन शुरू है. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. शहर सतरंगी हो गया है. गांव में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. शहरी थिरकते नहीं थक रहे हैं. रंग-गुलाल जमकर उड़ रहे हैं. होली की मस्ती में बोकारो डूबा है. चहुंओर उल्लास का माहौल है. कभी द्वेष रखने वाले एक बार फिर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर करने को तैयार हैं.

रिश्तेदारों के यहां फगुआ भेजने की निभायी जा रही रस्म

बोकारो-चास के दुकानों पर रंग-बिरंगी पिचकारियां, अबीर-गुलाल सज गये हैं. रिश्तेदारों के यहां फगुआ भेजने की रस्म निभायी जा रही है. होली के लोकगीतों की गूंज हर ओर सुनाई दे रही है. हिंदी-भोजपुरी होली गीतों पर लोग थिरक रहे हैं. युवाओं की टोलियां होली के जश्न को दुगुना करने का प्लान भी खूब बना रही है. धमाल मचाने व गुलाल उड़ाने के लिए बच्चों के साथ बड़े भी बेताब हैं. होली की मस्ती में डूबने के लिए शहर से देहात तक के लोगों ने तैयारी कर ली है.

परीक्षा केंद्र के बाहर विद्यार्थियों ने खेली होली

बाजार में गुलाल व पानी के रंगों की बिक्री हो रही है. गुजिया व अन्य खाने पीने की वस्तुओं भी खूब खरीदारी की जा रही है. मंगलवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रंग-गुलाल उड़े. अधिकारी व कर्मी रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते देखे गये. शिक्षण संस्थानों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया. परीक्षा केंद्र के बाहर भी परीक्षार्थी होली खेलते दिखे.

चौपालों में ढोल-मंजीरे के साथ होली की धूम

होली पर्व को लेकर बोकारो-चास का बाजार गुलजार है. तरह तरह के रंग- अबीर व पिचकारी की बिक्री हो रही है. लोग पर्व को लेकर अन्य जरूरी सामग्रियों की खरीदारी कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. उधर, गांवों में भी होली का उमंग व उत्साह चरम पर है. गांवों के चौपालों में लोग ढोल-मंजीरे के साथ होली के गीतों पर थिरक रहे हैं. मौसम में बदलाव के साथ फागुनी बयार सोशल मीडिया पर खूब छा रही है. युवा व महिलाएं एक दूसरे को होली के चर्चित गीत सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है.

चौक-चौराहों पर दिख रहा उत्सव

जगह-जगह फाग महोत्सव के साथ रंग-गुलाल उड़ाते लोग मस्ती में सराबोर नजर आ रहे है. मंगलवार को कई जगहों पर ढोल-नगाड़ों की थाप सुबह से सुनाई देती रही और लोग फाग गीतों का मजा लेते रहे. गली-मोहल्लों में डीजे लगाकर युवक-युवतियां नाचते-गाते रहे. चौक-चौराहों में होली का उत्सव है. हालांकि महिलाओं का ज्यादा जोर होली पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने पर है. इसलिए वह खाने-पीने की वस्तुओं को बनाने की सामग्री की खरीदारी कर रही हैं. होली की मस्ती को चार चांद लगाने के लिए कई स्थानों पर लोगों ने एकत्रित होकर डीजे बुक किया हैं. ताकि डीजे पर जमकर नाच-गाना किया जा सके. शहर के अधिकांश डीजे होली के लिए बुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें